- Home
- /
- दादा-दादी कोई बेबीसिटर नहीं, बच्चे...
दादा-दादी कोई बेबीसिटर नहीं, बच्चे संभालने की जिम्मेदारी न थोपें : कोर्ट

डिजिटल डेस्क, पुणे। पारिवारिक कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए कहा है कि बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी दादा, दादी पर नहीं सौंपी जा सकती। यह माता-पिता का कर्तव्य है। गौरतलब है कि एक महिला ने उसके सास-ससुर के खिलाफ पारिवारिक कोर्ट में मुकदमा दायर किया था कि वे उसके बच्चों को नहीं संभालते, जिस कारण उसे उन्हें डे केअर सेंटर में रखना पड़ता है। पोता, पोतियों को संभालना दादा, दादी की जिम्मेदारी है, ऐसा महिला का कहना था।
पारिवारिक कोर्ट का निर्णय
महिला की इस बात को गलत करार देते हुए कोर्ट ने कहा कि पोता, पोतियों को मार्गदर्शन करना, उनकी गलतियां बताना, उनके पालन पोषण में मदद करना यह दादा- दादी की जिम्मेदारी हो सकती है, लेकिन पूरी तरह से उन्हें संभालने की जिम्मेदारी दादा- दादी पर नहीं थोपी जा सकती। वे बेबीसिटर नहीं होते हैं। यह माता-पिता का ही कर्तव्य है।
Created On :   22 May 2018 8:33 PM IST