- Home
- /
- राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को...
राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण न दें- मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है। राज्य में जारी भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करके राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने से सामान्य नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो सकता है। लेकिन कुछ लोगों का ऐसा व्यवहार देखकर मुझे चिंता हो रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण न दें। सभी लोग सावधानी बरतें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह न भूलें कि केवल अर्थव्यस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ प्रमाण में पाबंदियों में शिथिलता दी गई है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान में रखें कि आगामी समय में त्यौहार और उत्सवों को देखते हुए कोरोना के नियमों का उल्लंघन नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड योद्धा न बन सकें तो कम से कम कोविड दूत बनकर तीसरी लहर को निमंत्रण न दें। कोई प्रलोभन और किसी के बहकावे में न आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन की मर्यादा है। इसलिए कोरोना की पाबंदियों को लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता का मापदंड लगाया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सरकार से प्रयासों को सभी लोग सहयोग करें।
Created On :   18 Aug 2021 8:48 PM IST