छठे दिन गड़चिरोली के गांव में नहीं भटके

Do not wander in the village of Gadchiroli on the sixth day
छठे दिन गड़चिरोली के गांव में नहीं भटके
उत्पात मचा रह हाथी छठे दिन गड़चिरोली के गांव में नहीं भटके

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । पिछले पांच दिनों से येरकड़ परिसर में उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड की  गांव परिसर में किसी तरह की हरकत देखी नहीं गयी। वनविभाग के मुताबिक यह झुंड जंगल में ही है। इस झुंड पर  पैनी नजर रखने के लिए वनविभाग ने ग्राम मुंज्यालगोंदी में डेरा डाल दिया है। करीब 15 वन कर्मचारियों की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से झुंड पर अपनी नजर रख रही है। लोगों में जनजागरण के साथ उन्हें जंगल की ओर न जाने की भी सलाह दी जा रही है।

बता दें कि, धानोरा तहसील के येरकड़ क्षेत्र के मुंज्यालगोंदी, कन्हारटोला और सिंदेसुर परिसर में पिछले पांच दिनों से जंगली हाथियों ने बड़े पैमाने पर उत्पात मचाया। कन्हारटोला के एक किसान को बुरी तरह जख्मी भी किया। इतना ही नहीं मुंज्यालगोंदी गांव पहुंचकर तीन झाेपड़ियों को नेस्तनाबूत करने के साथ गांव में काफी उत्पात मचाया। क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ खेत की धान फसल भी हाथियों ने तबाह कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते ही वन विभाग ने कर्मचारियों की एक टीम को हाथियों पर नजर रखने के लिए मुंज्यालगोंदी में अस्थायी रूप से भेजा है। इस टीम के कर्मचारियों द्वारा गांव पहुंचकर लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। लगातार पांच दिनों तक गांव परिसर में हाथी का झुंड दस्तक दे रहा था, जिसके कारण ग्रामीणों में काफी दहशत बनी हुई थी लेकिन शनिवार की रात झुंड के किसी हाथी ने गांव परिसर में अपनी झलक तक नहीं दिखायी। इससे ग्रामीणों की दहशत कुछ हद तक कम हुई है।

 

 

 

 

 

 

Created On :   25 Oct 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story