डॉक्टर और स्कूल बस चालक के घर चोरी, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

Doctor and school bus drivers house stolen, know other incidents of Nagpur
डॉक्टर और स्कूल बस चालक के घर चोरी, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें
डॉक्टर और स्कूल बस चालक के घर चोरी, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो अलग-अलग घटनाओं पर हुई चोरी की वारदात में चोरों ने डॉक्टर दंपति और स्कूल बस चालक के घर से 3.87 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।   बेलतरोड़ी और कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। 

शादी में गया था परिवार
 नरेंद्र नगर निवासी संजयकुमार पारिख (36) और उसकी पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं। संजय मेयो अस्पताल में कार्यरत है। 28 जून से 1 जुलाई के बीच में वह किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। इस दौरान किसी ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी से 30 हजार रुपए नकद और सोने के आभूषण, ऐसे कुल 2 लाख 50 हजार रुपए का माल चुरा लिया। 

साली को उपचार के लिए ले गया था
दूसरी चोरी की वारदात कपील नगर थाने क्षेत्र में हुई। समता नगर निवासी राहुल सहारे (35) स्कूल बस चालक है। शनिवार की शाम को वह परिवार समेत बीमार साली को उपचार के लिए रामटेक में ले गया था। दूसरे दिन यानी रविवार को सुबह 11.30 बजे वापस लौटा। इस बीच किसी ने ताला तोड़कर उसके घर में प्रवेश किया और 3 हजार रुपए नकद और सोने के आभूषण, ऐसे कुल 1 लाख 37 हजार 750 रुपए का माल चुरा लिया। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। जांच जारी है
 
ट्रेन में मिला 30 किलो गांजा
 रेलवे सुरक्षा बल के दस्ते ने गश्त के दौरान हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 30 किलो गांजा बरामद किया। रेलवे सुरक्षा बल के दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि, गोंदिया से नागपुर आ रही हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी की जा रही है। गश्तीदल ने चलती ट्रेन में जांच करना शुरू किया। इस दौरान ट्रेन के एक कोच में बर्थ के नीचे से लावारिस बैग बरामद हुआ। बैग से करीब 30 किलो गांजा मिला। बाजार में गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाहन पर मिली 40 लीटर महुआ शराब
वाड़ी शहर में रविवार को पुलिस की बीट मार्शल टीम ने एमआईडीसी टी-प्वाइंट वाड़ी में महुआ शराब ले जाते समय आरोपी को धरदबोचा। आरोपी वाहन (एम.एच.-49-बी.क्यू.-4428) पर शराब ढोते समय दिखाई देने पर बीट मार्शल की टीम ने गाड़ी का कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे रोका। तलाशी में वाहन में 40 लीटर महुआ शराब मिली। 

कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर
अजनी चौक से सुरेंद्र नगर आरपीटीएस रोड पर रविवार को सुबह तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा चालक सचिन पारधी (31), न्यू काछीपुरा, रामदासपेठ निवासी बेहोश हो गया। घटना के बाद कार चालक हर्षवर्धन रत्नपारखी उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर बजाज नगर पुलिस ने  कार और एक्टिवा को जब्त कर लिया। कार चालक से देर रात तक पूछताछ शुरू थी। चर्चा है कि, मामले में आरोपी कार चालक को बचाने की कोशिश हो रही थी। 

कार चालक धनाढ्य परिवार का
वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में मालूम होने पर मामला खुलकर सामने आ गया। कार चालक हर्षवर्धन धनाढ्य परिवार से होने की खबर सूत्रों से मिली है। पुलिस सूत्रों  के अनुसार सचिन रविवार को सुबह करीब 10 बजे एक्टिवा (एम.एच.-31-ई.एल.-9586) पर आरपीटीएस रोड से जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही कार (एम.एच.-31-एफ.-ए.-0982) के चालक हर्षवर्धन वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी।  सचिन एक्टिवा से नीचे गिरने से गंभीर जख्मी हो गया। सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। 

 

 


 

Created On :   5 July 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story