- Home
- /
- एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ...
एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ ये 'डॉक्टर'

डिजिटल डेस्क पन्ना शाहनगर। सागर संभाग की लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज पन्ना जिले के शाहनगर थाना कस्बा मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एक डॉक्टर को एक लाख रूपये नगद रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गयी। रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी चिकित्सक डॉ.निर्मल जसुजा द्वारा यह रकम फरियादी महेश सिंह ठाकुर निवासी नेनागिरी थाना बक्सवाहा जिला छतरपुर से उसकी मृतक नवविवाहिता पुत्री की मौत की रिपोर्ट में मौत की वजह हत्या दर्शाने के लिये ले रहा था। प्राप्त विवरण के अनुसार फरियादी महेश सिंह ठाकुर की पुत्री की12 फरवरी 2018 को शाहनगर स्थित बुधरोंड़ ग्राम में संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी थी।
प्रकरण मे शाहनगर थाना पुलिस द्वारा शव को बरामद करने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में पोस्टमार्टम करवाया गया था। पोस्टमार्टम की कार्रवाई शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर निर्मल जसुजा द्वारा की गयी और उनके द्वारा पोस्टमार्टम कार्य के उपरांत पुलिस को पीएम जांच रिपोर्ट नही भेजी गयी थी । यह जानकारी सामने आने के बाद मृतिका के पिता एवं फरियादी द्वारा चिकित्सक डॉ.जसुजा से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि पीएम रिपोर्ट ऐसी बना देगे कि मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज हो जायेगा।
मांगे दो लाख रूपये
डॉक्टर द्वारा इसके लिये फरियादी पिता महेश सिंह ठाकुर से दो लाख रूपये की रिश्वत पीएम रिपोर्ट में हत्या इन्ग्रेडियेन्स की रिपोर्ट बनाने के लिये मांगे गये जिसके बाद चिकित्सक की रिश्वत की डिमाण्ड से परेशान मृतिका के पिता महेश सिंह ठाकुर द्वारा 27 फरवरी 2018 को लोकायुक्त एसपी सागर सुनील तिवारी के समक्ष आरोपी चिकित्सक डॉ.जसुजा द्वारा पीएसम रिपोर्ट के लिये मांगी जा रही दो लाख रूपये की रिश्वत की लिखित शिकायत प्रस्तुत की। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुये तत्काल ही एक टीम शिकायत के सत्यापन के लिये बनायी गयी। जिसने अगले दिन दिनांक 28 फरवरी को शाहनगर पहुंच कर फरियादी और आरोपी चिकित्सक के बीच हुई बात-चीत की रिकार्डिंग की। रिकार्डिंग में डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट लिखने के लिये रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई।
टीम ने की योजना तैयार
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर द्वारा शिकायत सही पाये जाने पर आरोपी चिकित्सक को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिये योजना तैयार की गयी और योजना के अनुसार आज सागर से लोकायुक्त पुलिस की टीम निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी के नेतृत्व में सागर पहुंची जहां पर फरियादी के साथ मिल कर पूरी योजना तैयार की गयी। लोकायुक्त पुलिस की योजना अनुसार फरियादी महेश सिंह ठाकुर जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरोपी चिकित्सक डॉ.निर्मल जसुजा के अस्पताल स्थित कक्ष के अंदर आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे दाखिल हुआ लोकायुक्त पुलिस घेराबंदी करते हुये मुस्तेद हो गयी। फरियादी जब चिकित्सक के कक्ष के अंदर दाखिल हुआ तो रिश्वत लेने से पहले डॉक्टर द्वारा उसका मोबाईल बंद करवा दिया और इसके बाद उससे एक लाख रूपये की रकम प्राप्त की गयी। जैसे ही आरोपी चिकित्सक द्वारा फरियादी से रूपये लिये गये तो लोकायुक्त पुलिस ने घेराबंदी करते हुये चिकित्सक को पकड़ लिया गया।
डॉक्टर ने सीने में दर्द होने की शिकायत
लोकायुक्त पुलिस द्वारा की कार्रवाई मे फसने के बाद आरोपी चिकित्सक डॉ.जसुजा ने सीने में दर्द की शिकायत की और अस्पताल में मौजूद दूसरे डॉक्टरों से इसकी दवा ली। पुलिस पूरी कार्रवाई के लिये आरोपी चिकित्सक को थाने ले जाना चाहती थी किंतु उसके द्वारा सीने में दर्द की शिकायत और तबीयत खराब होने की बात जब कही गयी तो लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही वही पर पूरी करने के दौरान कोई व्यावधान उत्पन्न न हो इस दृष्टि से शाहनगर थाना प्रभारी लखन लाल तिवारी को दूरभाष से सूचना देकर बुला लिया गया और रिश्वत के मामले में पकड़े गये डॉक्टर की गिरफ्तारी और पूरी कार्यवाही को लेकर पंचनामा , बयान इत्यादि लिये गये। करीब 4 घंटे तक चली कार्यवाही के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किये गये डॉक्टर के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
कोरी पीएम रिपोर्ट लोकायुक्त पुलिस ने की जप्त
12 फरवरी 2018 को मृतिका राजा बेटी का चिकित्सक डॉ.निर्मल जसुजा द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था और इसके बाद से उसके द्वारा पुलिस को दी जाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार नही की गयी थी। आज लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुये डॉ.जसुजा के कब्जे से मृतिका की कोरी पीएम रिपोर्ट बरामद की गयी है जिसमें डॉक्टर द्वारा लगभग 20 दिन से भी अधिक का समय हो जाने के बावजूद भी रिपोर्ट तैयार नही की गयी ।


Created On :   5 March 2018 6:39 PM IST