पुरानी रंजिश में डॉक्टर पर तलवार से हमला

Doctor attacked with sword in old enmity
पुरानी रंजिश में डॉक्टर पर तलवार से हमला
 गिरफ्तार {तिवसा के गुरुदेव नगर में हुई वारदात पुरानी रंजिश में डॉक्टर पर तलवार से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  तीन साल पहले हुई मां की मौत को लेकर डॉक्टर को दोषी मानते हुए सिरफिरे ने बुजुर्ग डाॅक्टर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना सोमवार की देर रात तिवसा के गुरुदेव नगर में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार तिवसा थाना क्षेत्र में डॉ. एकनाथ माणिकराव मोहोड़ (74) का घर पर ही अस्पताल है।  सोमवार की रात वह घर के सामने टहल रहे थे। तभी आरोपी संजय निलकराव शिनकार हाथ में तलवार लेकर डॉक्टर के पास पहंुचा। जिसे देख एकनाथ मोहोड़ घर में जाकर छिप गए, लेकिन संजय ने डॉक्टर के घर में घूसकर हाथ और पैर पर तलवार से वार किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।  जानकारी के अनुसार तीन साल पहले संजय की मां को उपचार के लिए डॉ. मोहोड़ के अस्पताल में दाखिल किया था। उपचार के दौरान उसकी मां की मौत हो गई थी। इसी पुरानी रंजिश में  डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया।  घायल डॉ. मोहोड़ के दर्ज किए गए बयान पर तिवसा पुलिस ने आरोपी संजय शिनकार को गिरफ्तार करते हुए इसके पास से एक तलवार जब्त की है। आरोपी को अदालत ने तीन दिन रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। 
 

Created On :   3 Aug 2022 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story