- Home
- /
- मुंबई में एमडी में दाखिला कराने...
मुंबई में एमडी में दाखिला कराने के नाम पर डाॅक्टर को ठगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मुंबई में एमडी में दाखिला कराने का झांसा देकर दो लोगों ने डॉक्टर से लाखों रुपए ऐंठ लिए। प्रकरण के उजागर होने से धंतोली थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। करीम ले-आउट निवासी डॉक्टर अभय भलमे (64) है। धंतोली थानातर्गत उनका भलमे नाम से क्लीनिक है। अभय का पुत्र भी पेशे से डॉक्टर है। उसका एमबीबीएस हो चुका है। अभी उसे एमडी करना था। इस बीच िकसी परिचित के जरिए अभय को पता चला कि देवेंद्र गोवर्धन टवले (40) मानेवाड़ा रोड विट्ठल नगर निवासी और समीर टोनपे (40) हनुमान नगर निवासी, मेडिकल की शिक्षा में दाखिला कराने का काम करते हैं। जिससे अभय की उसके क्लीनिक में मुलाकात हुई। औपचारिक बातचीत के दौरान देवेंद्र और समीर ने कहा था िक मेडिकल क्षेत्र में उनकी बहुत जान पहचान है। कई लोगों के वह दाखिले करा चुके हैं, िजससे अभय के पुत्र का भी मंंुबई में एमडी में दाखिला कराने का झांसा देकर उससे 11 लाख 37 हजार रुपए ऐंठ िलए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी देवेंद्र और समीर ने दाखिला नहीं कराया। यह वाकया 10 फरवरी 2019 से 29 दिसंबर 2019 के दरमियान घटित हुआ। उपनिरीक्षक सोनुले ने शनिवार को प्रकरण दर्ज िकया, जांच जारी है।
Created On :   15 March 2021 5:03 PM IST