- Home
- /
- पुलिसकर्मी से डॉक्टर ने ऑपरेशन के...
पुलिसकर्मी से डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए लिया एक लाख, बांबे अस्पताल को नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के प्रतिष्ठित बांबे अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ एक पुलिसकर्मी ने इलाज के लिए अलग से पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र पुलिस परिवार स्वास्थ्य योजना के तहत पुलिस वालों का इलाज मुफ्त होता है, लेकिन नायगांव स्थित सशस्त्र पुलिस बल में तैनात पुलिस नाइक सुनील टिबे का आरोप है कि डॉक्टर ने उससे यह कहते हुए एक लाख रुपए अलग से लिए कि योजना के तहत मिलने वाला पैसा सीधे ट्रस्ट के खाते में जमा होता है और उसे कुछ नहीं मिलता। शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है और बांबे अस्पताल को पुलिस की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
फिलहाल अस्पताल के खिलाफ की गई इस शिकायत की जांच पुलिस उपायुक्त एन अंबिका कर रहीं हैं। अंबिका ने शिकायत मिलने की तो पुष्टि की लेकिन उन्होंने मामले पर बात करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि फिलहाल अभी तक आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। मामले में सिर्फ एक शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। शिकायत के मुताबिक मामला मार्च 2014 का है। नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे दुपहिया चालक का पीछा करते समय टिबे को टैक्सी ने टक्कर मार दी थी। हादसे में टिबे के घुटने बुरी तरह जख्मी हो गए। टिबे को इलाज के लिए बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोप है कि यहां टिबे का इलाज करने वाले देवनानी नाम के डॉक्टर ने टिबे से कहा कि अगर वे बेहतर इलाज चाहते हैं तो उन्हें एक लाख रुपए देने होंगे। टिबे ने महाराष्ट्र पुलिस परिवार स्वास्थ्य योजना के तहत मुफ्त इलाज की बात कही तो उन्हें बताया गया कि योजना के तहत आने वाले पैसों में से डॉक्टर को कुछ नहीं मिलता। अगर अलग से पैसे नहीं दिए तो ऑपरेशन ठीक से नहीं होगा। टिबे को मजबूरन डॉक्टर को एक लाख रुपए देने पड़े।
Created On :   21 Feb 2020 7:02 PM IST