डॉक्टरों ने डांस और गाना गाकर बढ़ाया कोरोना मरीजों का उत्साह

Doctors increased the enthusiasm of Corona patients by singing dance and singing
डॉक्टरों ने डांस और गाना गाकर बढ़ाया कोरोना मरीजों का उत्साह
डॉक्टरों ने डांस और गाना गाकर बढ़ाया कोरोना मरीजों का उत्साह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण पीड़ित व्यक्ति पर क्या बीतती है, ये तो वही बता सकते हैं, लेकिन कोरोना वार्ड के भीतर मरीज न केवल एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे है, बल्कि डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी कोविड-19 से लड़ाई में मरीजों का उत्साह बढ़ाने में पीछे नहीं हैं।  कोरोना वायरस के डर के बीच अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का डॉक्टरों ने डांस करके और गाना गाकर उत्साह बढ़ाया। गाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहे हैं, जिसमें डॉक्टर मरीजों से हिम्मत न हारने की बात कह रहे हैं। शहर के सेवन स्टार हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने कोविड वार्ड में मरीजों के लिए म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया, ताकि मरीजों का हौसला बढ़ सके। डॉक्टरों के साथ कोविड पॉजिटिव मरीजों ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया।

डॉक्टर ने कहा, तुम्हें गिटार बजाना होगा 
कोविड वार्ड में भर्ती मरीज संदीप बारस्कर ने बताया, मैं कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ। पहले घर पर ही ट्रीटमेंट लिया, लेकिन थोड़ी तबीयत खराब होने पर डॉक्टर ने भर्ती करने की सलाह दी। फिर मुझे सेवन स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां के डॉक्टर  सदाशिव भोले मुझे जानते थे। उन्होंने कहा कि आप अपना गिटार मंगवा लीजिए। पहले तो मैंने उनकी बातों को नजरअंदाज किया। दूसरे दिन फिर उन्होंने कहा कि आपने गिटार मंगवाया क्या। मैंने कहा, अभी तो नहीं मंगवाया, लेकिन उसी दिन मैंने गिटार मंगवा लिया। डॉक्टर ने एनॉउंस करवाया कि आज शाम को म्यूजिकल इवनिंग है। जो मरीज इसमें आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं। म्यूजिकल इवनिंग में मैंने गिटार बजाया और हॉस्पिटल के हेड ऑफ सप्लाय चेन नितीन झरवडे ने गाना गया। वहां पर कई मरीज थे, जिन्होंने अपनी फरमाइश भी रखी। दूसरे दिन फिर से म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया, जिससे मरीजों को बहुत सुकून मिला। श्री बारस्कर ने बताया कि म्यूजिकल इवनिंग की पहली रात ही मुझे बहुत अच्छी नींद आई। मैंने कई मरीजो से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि प्रोग्राम के कारण पॉजिटिव एनर्जी मिली।

कार्यक्रम का वीडियो परिजनों को शेयर किया, वे भी हो गए खुश
सेवन स्टार अस्पताल के प्रवीण निखाले ने बताया कि म्यूजिकल इवनिंग अायोजन करने का उद्देश्य मरीजों की हौसलाअफजाई करना था। कोविड मरीज खुद को अकेला महसूस करते हैं। कई लोगों के परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं होते। ऐसे में कार्यक्रम के जरिए उन्हें बहुत हौसला मिला। इससे जल्द रिकवरी होती है। म्यूजिक थैरेपी हर व्यक्ति के दिमाग में जल्द असर करती है। सबसे ज्यादा अच्छी बात यह रही कि कोरोना वार्ड के मरीजों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। मरीजों ने कार्यक्रम का वीडियो अपने परिजनों से शेयर किया जिसे देखकर वे भी खुश हो गए।
 

Created On :   30 April 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story