- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Doctors kill my mother 12 year old daughter demanded to file case of murder
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉक्टरों ने ले मेरी मां की जान, 12 साल की बेटी ने की हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हाईकोर्ट में एक 12 वर्षीय बालिका ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि सरकारी डॉक्टरों के गलत ऑपरेशन की वजह से उसकी मां की मौत हो गई। याचिका में डॉक्टरों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करने और 20 लाख रुपए मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकल पीठ ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव गृह, कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ जबलपुर, रांझी थाना प्रभारी, शासकीय अस्पताल रांझी की डॉ. विनिता उप्पल और डॉ. आशीष राज को नोटिस जारी कर 18 मार्च तक जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।
यह है मामला-
रांझी मानेगांव जबलपुर निवासी 12 वर्षीय शिवानी बाथरे की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि 10 दिसंबर 2018 को उसकी मां अनीता बाथरे को नसबंदी के ऑपरेशन के लिए शासकीय अस्पताल रांझी में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉ. विनीता उप्पल और डॉ. आशीष राज ने सुबह 10 बजे उसकी मां का नसबंदी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद उसकी मां को अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा। उसकी मां की मौत हो गई। मृत हालत में उसकी मां को डॉक्टरों ने सुबह 11 बजे विक्टोरिया अस्पताल रेफर कर दिया। विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी मां को मृत हालत में भर्ती कर लिया। विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टरों दोपहर 3.20 बजे उसकी मां को मृत घोषित किया। डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ और रांझी थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ओवरी की जगह काट दी ओयटा की नस -
अधिवक्ता आशीष पांडे, केके अग्निहोत्री और सुनील रजक ने एकल पीठ को बताया कि नसबंदी के ऑपरेशन के लिए नाभि के ऊपर मौजूद ओवरी की नस को काटना था, लेकिन सरकारी डॉक्टरों ने लापरवाही करते हुए नाभि के दो इंच नीचे ओयटा की नस काट दी। इससे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा और अनीता बाथरे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने घटना को छिपाने के लिए मृत महिला को विक्टोरिया रेफर कर दिया। विक्टोरिया में भी डॉक्टरों ने मृत महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया।
पीएम में हुआ खुलासा, मौत 24 घंटे पहले हुई-
याचिका में कहा गया कि 11 दिसंबर 2018 को सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज में मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अनीता बाथरे की मौत 24 घंटे से पहले हो चुकी थी। प्रांरभिक सुनवाई के बाद एकल पीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा संस्थानों में हड़ताल, जबलपुर में 92 करोड़ का कारोबार प्रभावित
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर : आम लोगों के लिए खोला जाएगा जेल का नेताजी सुभाषचंद वार्ड, जुड़ी हैं कई यादें
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह से खरीदकर जबलपुर में बेचते थे अवैध हथियार, दो तस्कर गिरफ्तार, हथियार जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के सहित कीमती सामान जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में बिक रहे दमोह में बने अवैध हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार