एमपी में डॉक्टरों के तबादले, लिस्ट जारी

Doctors transfer list of MP
एमपी में डॉक्टरों के तबादले, लिस्ट जारी
एमपी में डॉक्टरों के तबादले, लिस्ट जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी की शिवराज सरकार ने सोमवार देर रात डॉक्टरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। सरकारी आदेश में डॉक्टरों की नवीन पदस्थापना की गई है। डॉ अनुसुईया गवली स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजगढ़ पदस्थ किया गया है।

अन्य नाम इस प्रकार हैं...

  • डॉ राजेश कठल, संयुक्त संचालक प्रभारी क्षेत्रीय संचालक सागर को संयुक्त संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, भोपाल
  • डॉ संतोष कुमार जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कटनी को प्रभारी क्षेत्रीय संचालक सागर
  • डॉ उमेश कुमार नामदेव शिशुरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय कटनी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया
  • डॉ सुधा नामदेव पैथालॉस्टि जिला चिकित्सालय, कटनी को जिला चिकित्सालय शहडोल
  • डॉ अजय कुमार बडोनिया शल्य क्रिया विशेषज्ञ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दमोह को उप संचालक, क्षेत्रीय संचालक कार्यालय सागर
  • डॉ व्ही बी जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ सिविल अस्पताल शुजालपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बडवानी
  • डॉ वंदना खरे संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय संचालक कार्यालय, उज्जैन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खरगौन
  • डॉ रजनी डाबर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बडवानी को संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय संचालक कार्यालय उज्जैन
  • डॉ गिरीश चन्द्र चौरसिया रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय, नरसिंहपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर
  • डॉ. एसएन सिंह निश्चेतना विशेषज्ञ को जिला चिकित्सालय मण्डला से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डला
  • डॉ. केसी मेश्राम रेडियोलाजिस्ट मण्डला से सिवनी
  • डॉ. जीएस सोढ़ी को इंदौर से शाजापुर
  • डॉ. वीणा सिंन्हा को भोपाल से उप संचालक संचालय स्वास्थ्य भोपाल
  • डॉ. डीएस चौहान को कठ्ठीवाड़ा अलीराजपुरा से झाबुआ
  • डॉ. अरूण कुमार शर्मा को झाबुआ से बैतुल
  • डॉ. राजकुमार धुर्वे को बैतुल से हरदा
  • डॉ. राजेश पाण्डे को शहडोल से सीएमएचओ कार्यालय शहडोल
  • डॉ. एमके सहलाम को रीवा से जबलपुर
  • डॉ. अशोक कुमार अवधिया को मैहर सतना से कटनी
  • डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी को गुना से सीएमएचओ कार्यालय गुना
  • डॉ. लक्ष्मी बघेल को उज्जैन से इंदौर
  • डॉ. सिकदार सिंह को इंदौर से उज्जैन
  • डॉ. आर के बजाज को दमोह से सीएमएचओ कार्यालय दमोह किया गया

Created On :   3 July 2017 10:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story