मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अपै्रल नियत की गई है। हितग्राहियों को एप पोर्टल में प्रविष्टियां हेतु जो दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा उनमें स्वयं का आधार कार्ड, परिवार, स्वयं की समग्र आईडी, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण हो चुके हो तथा 60 वर्ष से आयु कम हो। योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों को आय व निवास प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म के साथ संलग्न नहीं करना है। अत: उपरोक्त दोनों दस्तावेजों की प्राप्ति के लिए लोक सेवा केन्द्रों में आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन प्राप्ति का कार्य प्रारंभ होने से पहले ही आवेदक समग्र आईडी और आधार अपडेशन संबंधी सभी कार्य पूर्ण करा लें।
Created On :   13 March 2023 12:43 PM IST