मोबाइल कभी शुरू कभी बंद रखकर पुलिस को चकमा दे रहे

Dodging the police by keeping the mobile switched off sometimes
मोबाइल कभी शुरू कभी बंद रखकर पुलिस को चकमा दे रहे
अब्दुल मजिद के हमलावर मोबाइल कभी शुरू कभी बंद रखकर पुलिस को चकमा दे रहे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तीन दिन पहले 27 जून की रात शहर के पश्चिमी इलाके मेहबुब नगर में रहनेवाले अब्दुल मजिद अब्दुल अजीज नामक युवक की निर्मम हत्या कर आरोपियों ने उसे घसीटते हुए अपनी दोपहिया पर बिठाकर इर्विन अस्पताल में लाकर डाला था।  घटना में अब्दुल मजिद की हत्या के बाद से फरार तीनों आरोपी अभी तक नागपुरी गेट पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है। बताया जाता है कि तीनों आरोपी कभी मोबाइल शुरू तो कभी बंद रखकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मेहबुब नगर में रहनेवाले अब्दुल मजिद अब्दुल अजीज की हत्या के मामले में नामजद किए गए रियाज खान हफीज खान (जामिया नगर), फिरोज बाली जहीर बाली  (नुर नगर) और शब्बीर शहा  (मेहबुब नगर) यह तीनों पुलिस की रिकाॅर्ड में शातिर अपराधी है। उन पर इससे पहले कई संगीन मामले दर्ज है। 

तीनों ने 27 जून की रात 1 बजे के करीब अब्दुल मजिद के घर का दरवाजा खटखटाया। वह जैसे ही घर से बाहर निकला तीनों ने उसकी पेट पर, जांघ पर और गर्दन पर चाकू से वार कर उसे घसीटते हुए दोपहिया तक ले गए। उसके बाद उसके दोपहिया पर बिठाकर इर्विन अस्पताल में लाया और अस्पताल में छोडकर भाग निकले। घटना के बाद से नागपुरी गेट पुलिस और शहर पुलिस की अपराध शाखा का दल तीनों आरोपियों की तलाश में है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी एक-दूसरे के मोबाईल दो-दो घंटे के बाद शुरू और बंद रखकर पुलिस को गुमराह कर रहे है। एक मोबाईल पंाच मिनट तक शुरू होते ही प्राप्त लोकेशन पर पुलिस दल आरोपियों की तलाश में जाता है। लेकिन उससे पहले वह मोबाईल स्वीच ऑफ हो जाता है। उसके कुछ घंटे बाद विपरित दिशा में दूसरा मोबाईल पंाच मिनट के लिए शुरू हो  जाता है। पुलिस को लोकेशन मिलने के बाद आरोपी तत्काल अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर रहे है। इस तरह पिछले तीन दिनों से तीनों आरोपी नागपुरी गेट पुलिस को गुमराह कर रहे है। 
 

Created On :   1 July 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story