'मंदसौर कांड का 2018 चुनाव पर असर नहीं'

does not affect 2018 election Modsaur Kand
'मंदसौर कांड का 2018 चुनाव पर असर नहीं'
'मंदसौर कांड का 2018 चुनाव पर असर नहीं'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मंदसौर कांड आंदोलन नहीं बल्कि उसकी आड़ में भाजपा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश थी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजनैतिक प्रयासों से विफल कर दिया। ये कहना है प्रदेश भाजपा महामंत्री अजय प्रताप सिंह का। भोपाल में हुई प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक के पहले सत्र के दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मंदसौर में हुए किसान आंदोलन का आने वाले चुनावों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

भाजपा महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में आंदोलन एवं प्रदर्शन करना मौलिक अधिकारों में शामिल है, लेकिन उसकी आड़ में हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में सरकार ने किसानों के हित में की गई घोषणाओं का स्वागत किया। इनमें एक महत्वपूर्ण निर्णय विपणन आयोग का गठन करना है, जिसके तहत फसलों का समर्थन मूल्य आयोग तय करेगा। 

अबकी बार दो सौ पार
अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा कि साल 2018 में 230 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इसके लिए नंदकुमार चौहान ने 'अबकी बार दो सौ पार' का नारा दिया है।

वहीं अजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में इस समय 41 नगरीय निकायों के चुनाव में चल रहे हैं जिसके कारण कुछ पार्टी पदाधिकारी एवं सरकार के मंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हुए। नरोत्तम मिश्रा भी न्यायिक विषयों में व्यस्त रहने के कारण पार्टी अध्यक्ष की अनुमति से बैठक में नहीं आए।

Created On :   22 July 2017 3:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story