- Home
- /
- पागत कुत्ते से जनता परेशान, नगर...
पागत कुत्ते से जनता परेशान, नगर पालिका के पास नहीं पकड़ने का कोई संसाधन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जरूरत पड़ जाए तो नगरपालिका के पास कुत्तों को पकडने के लिए कोई संसाधन मौजूद नहीं है। यह स्थिति तब उजागर हुई जब रविवार को एक पागल कुत्ते को काबू करने की जरूरत पड़ गई। हुआ यूं कि पागल कुत्ते ने तीन लोगों को काटा। उसके बाद जय स्तंभ के पहुंचा, लोगों को दौड़ाते हुए गौतम काम्पलेक्स के अंदर पहुंच गया। लोगों ने चैनल गेट के अंदर उसे कैद कर दिया। इसके बाद नगरपालिका के फायर विभाग को सूचना दी गई, तो जवाब मिला कि हमारे पास कोई संसाधन नहीं है। वन विभाग के पास जाइए। वन विभाग से संपर्क करने पर कहा गया कि कुत्ता कोई टाइगर नहीं है, यह काम नगरपालिका का है।
जब पकड़ नहीं सके तो मार दिया
लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, वहां से भी हाथ खड़े कर दिए गए। आखिरकार नगरपालिका सीएमओ ने कुछ कर्मचारियों ने भेजा। कुत्ते को मारने के अलावा कोई चारा नहीं था, अंत में वही किया गया। मुख्य नपाधिकारी अमित तिवारी का कहना है कि यह सही है कि हमारे पर संसाधन नहीं है। पृथक से वाहन व स्टुमेंट मंगाए जाएंगे।
Created On :   25 Feb 2019 3:33 PM IST