- Home
- /
- भांडेवाड़ी में 5.75 एकड़ पर मास्टर...
भांडेवाड़ी में 5.75 एकड़ पर मास्टर प्लान के आधार पर बनेगा डॉग शेल्टर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भांडेवाड़ी में 5.75 एकड़ जगह पर मास्टर प्लान के आधार पर डॉग शेल्टर बनाया जाएगा। यही नहीं, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी डॉग शेल्टर बनाने के निर्देश मनपा स्थायी समिति सभापति विक्की कुकरेजा ने दिए हैं। वह पशु प्रेमियों के आग्रह पर भांडेवाड़ी स्थित डॉग शेल्टर का निरीक्षण करने गए थे, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान शेल्टर की व्यवस्थाओं को समझा। इस दौरान उनके साथ मनपा के स्वच्छता स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप दासरवार व पशु चिकित्सक डॉ.गजेन्द्र महल्ले सहित पशु प्रेमी उपस्थित थे।
पशु प्रेमी आपस में भिड़े
मजे की बात यह है कि सभापति कुकरेजा को अपने कार्य का ब्योरा देने के चक्कर में पशु प्रेमी आपस में भिड़ गए और जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। 2015-16 में तैयार हुए 8.6 करोड़ रुपए के प्रस्ताव वाले डॉग शेल्टर के मास्टर प्लान को भले ही स्थायी समिति सभापति ने मंजूरी दे दी, लेकिन वास्तविकता यह है कि वहां रहने वाले पशुओं के भोजन की व्यवस्था भी मनपा नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि सुबह का भोजन पशु प्रेमियों द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है तो शाम को अक्षय-पात्र से मिलता है, लेकिन कम होने के कारण पशु प्रेमियों को उसमें भी सहयोग करना पड़ता है। वहीं पीपल फॉर एनीमल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन सचिव करिश्मा गलानी ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि वह 6 साल से शेल्टर संचालित कर रहीं थी और 6 माह से एनिमल ट्रस्ट फाउंडेशन एक समय भोजन सुविधा दे रहा है।
लगाने लगे आरोप-प्रत्यारोप
शेल्टर में सभापति कुकरेजा का पहुंचने पर स्वागत हुआ। वह ट्रीटमेंट सेंटर गए और वहां की जानकारी ले रहे थे कि पशु प्रेमी आपस में भिड़ गए। तब वहां से सभापति निकल आए। इसके बाद डॉग कैनल का निरीक्षण के बाद पशु प्रेमियों की समस्याओं को सुना, यहां भी वह भिड़ गए और एक-दूसरे पर आराेप लगाने लगे। पशु प्रेमियों ने आरोप लगाया कि 22 ऑपरेशन में से 12 डॉग के टांके निकल गए हैं, इस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि 29 में 4 के ही टांके निकले हैं।
समिति बनाकर योजना की देख-रेख करेंगे
मास्टर प्लान पर डाॅग शेल्टर बनाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक शेल्टर बनेगा। 7 दिन में बैठक ली जाएगी, समिति बनाकर देख-रेख करेंगे। शेल्टर का संचालन मनपा ही करेगी।
विक्की कुकरेजा, सभापति, स्थायी समिति मनपा
पशु प्रेमियों की शिकायत
शहर के 90 हजार श्वानों के लिए नसबंदी की उचित सुविधा नहीं।
महापौर ने 20 नसबंदी के लिए कहा है, लेकिन उतना भी नहीं हो रहा।
100 डॉग की मृत्यु एनेस्थिसिया देकर की गई।
पालतु श्वानों को शेल्टर में नहीं लेना चाहिए, लेकिन लेते हैं।
पेड़ के नीचे खुले में करते हैं ऑपरेशन, जो एकदम गलत है।
एंबुलेंस नहीं मिलती। उसमें दो डॉक्टर होंगे, तो परेशानी नहीं होगी।
ये रहेगा डॉग शेल्टर मास्टर प्लान में
2 ऑपरेशन थियेटर (छोटे व बड़े जानवरों के लिए)
स्पेशल रूम (डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टर, एडमिन, एक्स-रे, ट्रीटमेंट)
200 डॉग के लिए कैनल की सुविधा
पहली मंजिल पर कैट, पपीज व बर्ड के लिए व्यवस्था
गाय के लिए अलग से कक्ष
किचन, वाशिंग रूम, पार्किंग
Created On :   6 April 2018 1:10 PM IST