- Home
- /
- कोयला खदान में घुसे जंगली भालू से...
कोयला खदान में घुसे जंगली भालू से भिड़े आवारा कुत्ते, देखें VIDEO
By - Bhaskar Hindi |1 Dec 2018 5:01 PM IST
कोयला खदान में घुसे जंगली भालू से भिड़े आवारा कुत्ते, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर करीब एक कोयला खदान में जंगली भालू के साथ आवारा कुत्तों के भिड़ने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला चंद्रपुर से कुछ किमी दूरी पर स्थित पद्मापुर कोयला खदान के कोल हैंडलिंग प्लांट के पास का है। यहां घुसे एक जंगली भालू को आवारा कुत्तों ने खदेड़ दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार कोलकर्मियों ने ही इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते हुए जानकारी दी है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि यह कोयला खदान ताडोबा जंगल से सटी है। इस परिसर में हमेशा बाघ, भालू का विचरण रहता है। यह वीडियो वायरल होने के बाद परिसर में दहशत है।
Created On :   1 Dec 2018 9:06 PM IST
Next Story