- Home
- /
- आटो में भर रहे थे घरेलू गैस, पुलिस...
आटो में भर रहे थे घरेलू गैस, पुलिस ने छापा मारकर दबोचा, माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर । अपराध शाखा के यूनिट-3 की टीम ने कावरापेठ में एक मकान पर छापा मारकर रंगेहाथ दो लोगों को ऑटो में घरेलू गैस भरते हुए धरदबोचा। शांति नगर थाने में दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घरेलू इस्तेमाल के 4 गैस सिलेंडर, ऑटोरिक्शा और गैस भरने की सामग्री जब्त की गई है।
गैस भरने की सामग्री जब्त : आरोपी शेख वसीम शेख हनीफ (35), सुमेरबाबा नगर निवासी है। ऑटोरिक्शा चालक रिसाब खान (22), लक्ष्मी नगर, कलमना निवासी है। दोपहर अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना पर वसीम घर छापा मारा। वसीम घर में गैस रिफलिंग का मिनी कारखाना चला रहा था। इस दौरान घरेलू गैस सिलेंड़र से गैस निकालकर ऑटोिरक्शा (एमएच-49-एआर-9188) में भरते वसीम और ऑटो चालक को हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 4 गैस सिलेंडर, गैस भरने की सामग्री, ऑटोरिक्शा और नकद 1200 रुपए जब्त िकए गए। शांति नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   3 July 2021 5:36 PM IST