विदिशा के दर्शनार्थियों की डबल डेकर बस भौरी के पास पलटी, 3 दर्जन से ज्यादा घायल

Double-decker bus going to Allahabad, passing through Maihar-Chitrakoot, turned around uncontrollably
विदिशा के दर्शनार्थियों की डबल डेकर बस भौरी के पास पलटी, 3 दर्जन से ज्यादा घायल
विदिशा के दर्शनार्थियों की डबल डेकर बस भौरी के पास पलटी, 3 दर्जन से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। विदिशा व सागर के दर्शनार्थियों को लेकर मैहर-चित्रकूट होते हुए इलाहाबाद जा रही डबल डेकर बस गुरूवार तडक़े कर्वी जिले में भौरी गांव के पास डम्पर को ओवरटेक करने के प्रयास में बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 5 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें से कई दर्शनार्थियों की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस के मुताबिक श्री विश्वनाथ तीर्थ यात्रा संघ की ओर से सागर और विदिशा जिले के 65 महिला-पुरूष तीर्थ यात्रियों को लेकर बस चालक सोमवार को रवाना हुआ था। मंगलवार को मैहर भ्रमण के बाद सभी लोग चित्रकूट पहुंचे, जहां बुधवार को कामतानाथ, सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी और हनुमानधारा का भ्रमण कर रात्रि विश्राम करने के पश्चात दूसरे दिन  तडक़े इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए लेकिन चित्रकूट से 20 किलोमीटर आगे निकलते ही रैपुरा थाना क्षेत्र में भौरी के पास जैसे ही डम्पर को ओवरटेक कर बस आगे बढ़ी, तभी सामने से एक ट्रक आ गया जिसे देखकर बस चालक घबरा गया और ट्रक से हल्की टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना से पहले ही चालक स्टेयरिंग छोडकऱ कूद गया था। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस मौके पर गई और घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से कर्वी जिला अस्पताल ले आई। एक के बाद एक 65 घायलों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गई। जगह की कमी के चलते एक बेड पर 2-3 लोगों को लेटाया गया।

डीएम और एडीएम पहुंचे
बस दुर्घटना की खबर लगते ही कर्वी के डीएम विशाख और एडीएम सदर इन्दु प्रकाश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल पूछा, साथ ही मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इनको आई चोट
पूरन सिंह 65 वर्ष व उनकी पत्नी भगवती 62 वर्ष निवासी विदिशा, कल्लू 45 वर्ष निवासी सागर, नर्वदी देवी 55 वर्ष पत्नी सुंदरलाल निवासी धामनोद विदिशा, कृष्णाबाई 65 वर्ष पत्नी लक्ष्मी प्रसाद निवासी बूडीबागरौर विदिशा, नाथूराम 63 वर्ष पुत्र हलके राहतगढ़ सागर, लक्ष्मी बाई 48 वर्ष पत्नी मुन्नालाल निवासी बारा विदिशा, लक्ष्मण सिंह 50 वर्ष पुत्र शिशुपाल निवासी बेलई विदिशा, करण सिंह 70 वर्ष पुत्र चुन्ना प्रसाद निवासी सतपड़ाकला विदिशा, कनछेदी 60 वर्ष उसकी पत्नी सुशीला 45 वर्ष व पुत्र जगदीश 25 वर्ष निवासी सतपड़ाकला विदिशा, राजाराम 56 वर्ष पुत्र स्वामा निवासी सतपड़ाकला विदिशा, लालाराम 45 वर्ष पुत्र लोकचंद्र निवासी चिरौया विदिशा, संतोष देवी 58 वर्ष पत्नी नत्थूराम निवासी राहतगढ़ सागर, श्रीराम 48 वर्ष पुत्र बालाराम निवासी सतपड़ाकला, जोधाराम 65 वर्ष पुत्र पूरनराम निवासी बेलई विदिशा, दरियाब 45 वर्ष पुत्र मुंशीलाल निवासी पियरिया विदिशा, शांति बाई 52 वर्ष, मान सिंह निवासी सतपड़ाकला, प्रदीप श्रीवास्तव 55 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी गोपालगढ़ विदिशा, जमुना बाई 50 वर्ष पत्नी लालराम निवासी चिरौधा विदिशा, जीवनलाल 60 वर्ष व उसकी पत्नी गौराबाई 55 वर्ष निवासी राहतगढ़, मुन्नालाल 50 वर्ष पुत्र हल्केसागर, उर्मिला 40 वर्ष पत्नी संतोष निवासी राहतगढ़, बृजबाला 50 वर्ष पत्नी रतन सिंह और माया बाई 48 वर्ष पत्नी राजाराम निवासी राहतगढ़ सागर शामिल है।

 

Created On :   5 Oct 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story