हाईकोर्ट की सलाह- लोकल ट्रेन के साथ चलाएं डबल डेकर कोच, सरकार ने कहा- संभव नहीं

Double Decker coach runing with local train say high court
हाईकोर्ट की सलाह- लोकल ट्रेन के साथ चलाएं डबल डेकर कोच, सरकार ने कहा- संभव नहीं
हाईकोर्ट की सलाह- लोकल ट्रेन के साथ चलाएं डबल डेकर कोच, सरकार ने कहा- संभव नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीड़ के चलते हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर बांबे हाईकोर्ट ने मध्य व पश्चिम रेलवे को सुझाव स्वरुप कहा है कि वह लोकल ट्रेन के साथ एक डबल डेकर बोगी जोड़े। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील व जस्टिस गिरीष कुलकर्णी की बेंच ने सामाजिक कार्यकर्ता समीर झवेरी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह सुझाव दिया। याचिका में दावा किया गया है कि लोकल ट्रेन में भीड़ के चलते रोजाना लोगों की मौत हो रही है।  इस पर बेंच ने कहा कि हम चाहते हैं कि रेलवे कुछ समय के लिए प्रयोग के तौर पर एक डबल डेकर बोगी लोकल ट्रेन के साथ जोड़े और फिर उसके असर का अध्ययन करे।  इससे पहले रेलवे की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि हमने सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद तय किया है कि डबल डेकर ट्रेन की शुरुआत नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा यदि लोकल ट्रेन के कोच की क्षमता सौ लोगों की है तो उसमें अभी दो सौ लोग सफर करते हैं। ऐसे में डबल डेकर कोच की क्षमता दो सौ लोगों की होगी तो उसमे चार सौ लोग सफर कर पाएंगे। लेकिन प्लेटफार्म, बाहर जाने व अंदर आने का रास्ता और दूसरे संसाधन उतने ही रहेंगे। ऐसे में यात्रियों को नियंत्रित कर पाना काफी मुश्किल होगा। खास तौर से मानसून के दौरान लोकल ट्रेने देरी से चलती हैं। ऐसे में डबल डेकर कोच जोड़ने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। 

जापान से सीखे रेलवे
इस पर बेंच ने कहा कि रेलवे जापान के टोकियो शहर का अध्ययन करे की वहां व्यस्त समय में कैसे भीड़ का प्रबंधन किया जाता है और वहां कैसे ट्रेने समय-सारणी के अनुसार चलती है। इस दौरान बेंच ने रेलवे को पटरियों पर होनेवाली मौत को लेकर यात्रियों को जागरुक करने का भी सुझाव दिया। बेंच ने कहा कि स्कूल-कालेज व अन्य संस्थानों में जाकर रेलवे लोगों को जागरुक करे। जागरुकता से एक व्यक्ति के भी प्राण बचते है तो काफी बड़ी बात होगी। यह कहते हुए बेंच ने मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।   इससे पहले एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरन बेंच को बताया गया कि लोकल ट्रेन में दिव्यांगों के डिब्बे का रंग बदला जाएगा। जल्द ही इस विषय पर अंतिम निर्णय होगा। इससे दिव्यांगों को अपना डिब्बा पहचानने में आसानी होगी। 

Created On :   13 Oct 2018 2:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story