नागपुर में बनेगी डबल डेकर पानी टंकी, 4.4 एमएलडी होगी क्षमता

Double decker water tank to be built in Nagpur, capacity to be 4.4 MLD
नागपुर में बनेगी डबल डेकर पानी टंकी, 4.4 एमएलडी होगी क्षमता
नागपुर में बनेगी डबल डेकर पानी टंकी, 4.4 एमएलडी होगी क्षमता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डबल डेकर पुल की तर्ज पर अब शहर में डबल डेकर पानी टंकी बनेगी। महाराष्ट्र में अपने-आप में पहली बार इस तरह का प्रयोग होने का दावा मनपा जलप्रदाय समिति के निवर्तमान सभापति विजय झलके ने पत्र परिषद में किया। झलके ने बताया कि लोग जलापूर्ति की अपेक्षा रखते हैं, लेकिन परिसर में पानी टंकी नहीं चाहते हैं। अनेक जगह नागरिकों ने टंकी बनाने का विरोध किया। इसे देखते हुए कम जगह में डबल डेकर टंकी बनाने की संकल्पना सामने आई। प्रभाग 34 के चक्रपाणी नगर में डबल डेकर पानी टंकी का प्रस्ताव मंजूर किया गया। अमृत योजना से 10 करोड़ रुपए निधि मंजूर की गई है। 4.4 एमएलडी क्षमता की डबल डेकर टंकी के निर्माणकार्य का जल्द ही भूमिपूजन होगा। 3 किलोमीटर के दायरे में इस टंकी से जलापूर्ति होगी। डेढ़ वर्ष में टंकी बनकर तैयार हो जाएगी।

2.46 लाख लोगों तक पहुंचा नल कनेक्शन
24 बॉय 7 योजना अंतर्गत कमांड एरिया 10 से बढ़कर 23 हुए।
जलापूर्ति 665 एमएलडी से 657 पर लाई गई।
नल कनेक्शन 3 लाख 36 हजार से बढ़कर 3 लाख 75 हजार पर पहुंचे।
पाइप लाइन 597.26 से 687.50 किमी हुई।
घरेलू नल कनेक्शन 168953 से 246706 तक पहुंचे।
29 प्रतिशत पानी बिल डिजिटल भुगतान हुए।
अवैध नल कनेक्शन काटने व बकाया वसूलने जोन अनुसार टीमों का किया गया गठन। 
132 क्षेत्राें में नियमित की गई जलापूर्ति।
दूषित जलापूर्ति होने वाले 128 क्षेत्रों की समस्या हल।
25 कॉमन एरिया में 24 बाय 7 योजना कार्यान्वित, 67094 परिवारों को मिला लाभ

 

Created On :   26 Feb 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story