दहेजलोभियों ने कार के लिए महिला का जीना किया मुहाल, प्रकरण दर्ज

Dowry seekers live a womans life for a car, case registered
दहेजलोभियों ने कार के लिए महिला का जीना किया मुहाल, प्रकरण दर्ज
दहेजलोभियों ने कार के लिए महिला का जीना किया मुहाल, प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दहेज में ससुराल से कार नहीं मिलने पर पत्नी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने का मामला उजागर हुआ है।  पांचपावली थाने में पति सहित परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

चार साल पहले हुआ विवाह
लष्करीबाग सॉ मिल एरिया निवासी किराना व्यापारी की पुत्री गगनप्रीत कौर (29) की शादी सामाजिक रीति-रिवाज के साथ सॉ मिल व्यापारी अमनदीप कपूर से 21 मई 2016 को हुई थी। शादी के एक माह बाद ही गगनप्रीत को घरेलू कार्यों को लेकर उसकी सास सुशील कौर, पति अमनदीप ताने मारने लगे। इसके बाद यह मामला मारपीट और दहेज प्रताड़ना तक पहुंच गया। मायके से देहज के रूप में नकदी और कार लाने के लिए गगनप्रीत को परेशान किया जाने लगा। 

2 लाख रुपए मिलने केे बाद लालच बढ़ा
गगनप्रीत के कहने पर उसके पिता ने एक बार दो लाख रुपए देकर मांग पूरी की। इसके बाद अमनदीप और उसके परिवारवालों का लालच बढ़ गया। वे कारोबार के लिए ज्यादा रुपए और कार मांगने के लिए दबाव बनाने लगे, लेकिन गगनप्रीत ने दोबारा मायके से रुपए लाने से मना कर दिया, तो उसकी पिटाई की गई। इस बीच गगनप्रीत ने एक बच्चे को जन्म दिया। 

मारपीट का सिलसिला जारी रहा
गगनप्रीत का सोचना था कि, बच्चा होने से उसके पति, सास और परिवार के अन्य सदस्यों के बर्ताव में सुधार आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके साथ मारपीट का सिलसिला जारी रहा। आखिरकार यह मामला भरोसा सेल और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के पास पहुंचा। दो बार समझौता हुआ, लेकिन अमनदीप और उसके परिजनों के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। हमेशा की तरह 30 नवंबर 2020 को गगनप्रीत के साथ फिर मारपीट की गई। 

चीख सुनकर पड़ोसी ने दी पिता को जानकारी
गगनप्रीत की चीख सुनकर किसी पड़ोसी ने उसके पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। जब पिता गगनप्रीत की ससुराल पहुंचे, तो उनके साथ भी विवाद हुआ। मामला थाने पहुंचा। इस मामले में पति अमनदीप और सास सुशील के अलावा ससुर महेेंद्रसिह कपूर और ननद गुरप्रीत कौर सप्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Created On :   5 Dec 2020 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story