शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री चुनाव हारे, कांग्रेस के भी कई दिग्गज हुए धराशायी

Dozens of big leaders of BJP Congress lost election in Madhya Pradesh
शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री चुनाव हारे, कांग्रेस के भी कई दिग्गज हुए धराशायी
शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री चुनाव हारे, कांग्रेस के भी कई दिग्गज हुए धराशायी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 सालों से सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस की वापसी लगभग तय हो गई है। यहां कांग्रेस के हिस्से 114 सीटें आईं हैं। हालांकि बहुमत के आंकड़े से कांग्रेस अभी भी 2 सीट दूर है, लेकिन बीजेपी की 109 सीटों के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलने के बाद कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर सरकार बनाने के लिए मुलाकात का समय मांगा है।

इन सब के बीच बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं। शिवराज कैबिनेट के कई मंत्रियों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें वित्त मंत्री जयंत मलैया भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस से भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कई दिग्गज हार गए हैं। इधर, एमपी से AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार आलोक अग्रवाल को महज 1388 वोट मिले हैं।

शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री चुनाव हारे

  • मुरेना से कांग्रेस के रघुराज सिंह ने बीजेपी के रुस्तम सिंह को 20,849 वोट से हराया
  • हाट पिपल्या से कांग्रेस के मनोज नरायण सिंह चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को 13,519 वोट से हराया
  • बुरहानपुर में निर्दलीय ठाकुर सुरेंद्र सिंह नवल ने बीजेपी की अर्चना चिटनिस को 5,120 वोट से हराया
  • सिलवानी से बीजेपी के रामपाल सिंह ने कांग्रेस के देवेंद्र पटेल को करीब 7000 वोट से हराया
  • गोहद में कांग्रेस के रणवीर जाटव ने बीजेपी के लालसिंह आर्य को करीब 24000 वोट से हराया
  • मलहरा से कांग्रेस के कुंवर प्रद्युम्न ने बीजेपी के ललिता यादव को करीब 16000 वोट से हराया 
  • शाहपुरा से कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी ने बीजेपी के ओमप्रकाश धुर्वे को करीब 34 हजार वोट से हराया
  • सेंधवा से ग्यार्सिलाल रावत ने अंतर सिंह आर्य को करीब 16 हजार वोट से हराया
  • ग्वालियर से प्रधुमन सिंह तोमर ने बीजेपी के जय भान सिंह पवैया को करीब 21000 वोट से हराया
  • भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस के पीसी शर्मा ने बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता को करीब 7000 वोट से हराया
  • मनावर से कांग्रेस के डॉ हीरालाल यादव ने बीजेपी के रंजना बघेल को करीब 40000 वोट से हराया

कांग्रेस के ये दिग्गज हारे चुनाव

  • चुरहट से अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सीएम दिवंगत अजुर्न सिंह के बेटे हैं— 6,402 वोट से हारे, बीजेपी के शरदेंदु तिवारी ने हराया
  • भोजपुर से सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री 29,486 वोटों से हारे , बीजेपी के सुरेंद्र पटवा ने हराया
  • नरयावली से सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष 8,900 वोटों से हारे, बीजेपी के इंजी. प्रदीप लरिया
  • अमरपाटन से डॉ राजेंद्र सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष 3,747 वोटों से हारे, बीजेपी के रामखेलावन पटेल ने हराया
  • होशंगाबाद से सरताज सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री 15,217 वोटों से हारे, बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने हराया
  • पवई से मुकेश नायक पूर्व मंत्री 23,680 वोटों से हारे, बीजेपी के प्रहलाद लोधी ने हराया

Created On :   11 Dec 2018 4:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story