डॉ. आंबेडकर जयंती रहेगी खास- मराठा, ओबीसी, मुस्लिम, बुद्धिस्ट मनाएंगे एकसाथ

डॉ. आंबेडकर जयंती रहेगी खास- मराठा, ओबीसी, मुस्लिम, बुद्धिस्ट मनाएंगे एकसाथ
डॉ. आंबेडकर जयंती रहेगी खास- मराठा, ओबीसी, मुस्लिम, बुद्धिस्ट मनाएंगे एकसाथ

डिजिटल डेस्क,नागपुर। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती इस बार सामाजिक सद्भावना और एकता का संदेश देते हुए खास तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एक बार फिर मराठा, ओबीसी, मुस्लिम, बुद्धिस्ट संगठनों सहित विविध संगठन एकसाथ आकर बाबासाहब की जयंती को भव्य रूप में मनाने जा रहे है। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संयुक्त नागरी जयंती समिति द्वारा 14 व 15 अप्रैल को दीक्षाभूमि पर जयंती अवसर पर भव्य आयोजन किया गया है। बता दें शिवाजी महाराज जयंती से शुरू हुआ सामाजिक सद्भाव व एकता का प्रयास जारी है। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर यह भव्य रुप में देखने मिलेगा।

दीक्षाभूमि में होगा मुख्य समारोह
आधुनिक भारत के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, डॉ. आंबेडकर के विचारों का औचित्य आज और कल, डॉ. आंबेडकर को अपेक्षित बंधुभाव विषय पर मंथन होगा।  14 अप्रैल को शाम 5 बजे दीक्षाभूमि पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। बडौदा स्थित सयाजीराव गायकवाड़ की वंशज व गुजरात स्थित बडौदा की सयाजीराव विद्यापीठ की कुलपति राजमाता शुभांगिनीराजे गायकवाड़ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश व संभाजी ब्रिगेड के प्रवक्ता गंगाधर बनबरे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भदंत विमलकित्ती गुणसिरी करेंगे। इस अवसर पर रविंदर सिंह ओझा (बडोदा), डॉ. अन्वर सिद्दिकी(अध्यक्ष, जमात ए इस्लामी हिंद) व विलास शेंडे (अध्यक्ष, म्यूर मेमोरियल ट्रस्ट) आदि उपस्थित रहेंगे। पत्रकार परिषद में ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष बबनराव तायवाडे, मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष दिलीप खोडके, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संयुक्त नागरी जयंती समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप आगलावे, सचिव डॉ. कृष्णा कांबले, दीक्षाभूमि स्मारक समिति के सदस्य विलास गजघाटे, गुरुदेव सेवा मंडल के ज्ञानेश्वर रक्षक ने बताया कि 15 अप्रैल को दोपहर 1 बजे दीक्षाभूमि ऑडिटोरियम में भारतीय युवकों का भविष्य विषय पर परिसंवाद होगा। शाम को नवराष्ट्र निर्माण के लिए महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा होगी। इसमें डॉ. इंदू चौधरी (आगरा), जीजा राठोड (जलगांव) व रजिया पटेल (पुणे) के भाषण होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरोज आगलावे करेंगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त जयंती का यह कारवां आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को संभाजी ब्रिगेड, जिजाऊ ब्रिगेड, जमाते ए-इल्मामी हिंद, बनाई, सिख धर्म प्रचार संस्था सहित विविध संस्थाओं ने इन आयोजनों को अपना समर्थन दिया है। 

Created On :   12 April 2018 7:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story