डाॅ.भीमराया मेत्री आईआईएम के नए निदेशक 

डाॅ.भीमराया मेत्री आईआईएम के नए निदेशक 
डाॅ.भीमराया मेत्री आईआईएम के नए निदेशक 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ.भीमराया मेत्री इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) नागपुर के नए निदेशक बने हैं। बुधवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। प्रो.एल.एस.मूर्ति की सेवाएं समाप्त होने के बाद डॉ.मेत्री को यह जिम्मेदारी दी गई है। डॉ.मेत्री आईआईएम नागपुर के दूसरे निदेशक हैं। इसके पूर्व वे तमिलनाडु आईआईएम, तिरुचिरापल्ली के निदेशक थे। वे एलएंडटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट वड़ोदरा, एमडीआई गुरगांव, आईएमआई नई दिल्ली और बिट्स पिलानी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

आईआईटी पवई से पीएचडी पूरी करने वाले डॉ.मेत्री ने अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा कराड स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरी की। एक शिक्षक, संशोधक और प्रशासक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले डॉ.मेत्री मौजूदा वक्त में बहुत से राष्ट्रीय शिक्षा संस्थानों के अध्यक्ष भी हैं। इसमें ऑल इंडिया बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एआईसीटीई नई दिल्ली, एआईएमए बोर्ड ऑफ स्टडीज, ब्यूरो ऑफ इंडियान स्टैंडर्डस का समावेश है। वे यूनेस्को की सहयोगी इंडियन नेशनल कमेटी के सदस्य भी हैं। 

Created On :   8 Oct 2020 6:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story