- Home
- /
- डॉ. जोग 68वें विदर्भ साहित्य...
डॉ. जोग 68वें विदर्भ साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष चुने गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 68वें विदर्भ साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष प्रख्यात समीक्षक तथा ललित लेखक डॉ. वि. स. जोग चुने गए। चंद्रपुर में 16, 17 और 18 दिसंबर को सम्मेलन होने जा रहा है। सर्वोदय शिक्षण संस्था चंद्रपुर, सूर्यांश साहित्य व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान व गोंडवाना विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। डॉ. जोग ने कथा, उपन्यास, समीक्षा, नाटक, फिल्म समीक्षा, चरित्र, आत्मचरित्र आदि विविध वाङमय प्रकारों में लेखन किया है। उनके साहित्य को अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया है। "दुपार", "नातं" कथा संग्रह, "आई", "आम्ही", "संहार", "ग्रीष्मदाह", "मकरंद मुमताज" उपन्यास, "शह-प्रतिशह", "तीघांच्या तीन तर्हा" नाटक, "दोन झुंजार पत्रकार", "कवित आणि कविता", "सावरकर-आंबेडकर िवचार समीक्षा" समीक्षा लेखन व "मार्क्सवाद आणि मराठी साहित्य", "मार्क्सवाद आणि दलित साहित्य" मराठी साहित्य में मार्क्सवाद के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण ग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैं। विविध विषयों पर उनके 32 पुस्तक प्रकाशित हुए। अनेक विभागीय साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रहे हैं। सीपी एंड बेरार कॉलेज में मराठी के प्राध्यापक, विभाग प्रमुख तथा प्राचार्य रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर विदर्भ साहित्य संघ अध्यक्ष प्रदीप दाते, कार्याध्यक्ष डॉ. रवींद्र शोभणे, महासचिव िवलास मानेकर, रंजना दाते, आयोजन समिति के डॉ. कीर्तिवर्धन दीक्षित, सम्मेलन समिति कार्याध्यक्ष डॉ. प्रमोद काटकर, सहकार्यवाह इरफान शेख ने उनका सत्कार किया।
Created On :   4 Dec 2022 5:15 PM IST