डॉ. स्मिता ने जीता "मिसेस ब्यूटी परपस' का खिताब

Dr. Smita won the title of Mrs. Beauty Purpose
डॉ. स्मिता ने जीता "मिसेस ब्यूटी परपस' का खिताब
डॉ. स्मिता ने जीता "मिसेस ब्यूटी परपस' का खिताब

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।   शहर की डॉ. स्मिता कवाडे ने मिसेस वेस्ट इंडिया-2020 सीजन में "मिसेस ब्यूटी परपस’ का खिताब अपने नाम किया, साथ ही उन्हें बेस्ट ड्रेस के पुरस्कार से भी सम्मानति किया गया। ब्यूटी पेजेंट में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, बंगलुरु सहित 47 विवाहित महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया था। स्पर्धा में दो टीमें 20 से 26 सिल्वर और 37 से ऊपर गोल्ड टीमें थीं। डॉ. स्मिता सिल्वर टीम से अंतिम 10 में चुनी गई थीं। उन्होंने एमबीबीएस की शिक्षा अहमदनगर से ली है। वर्तमान में वे मेयो अस्पताल से एमडी कर रही हैं। उन्हें इंडियान मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में भी सम्मानित किया गया है। वे अपनी सफलता का श्रेय आयोजक अंजना, कार्ल मस्कारिंस, पति डॉ. मनीष कवाड़े, माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. शर्मिला राऊत व परिवार को देती हैं।
 

Created On :   11 Dec 2020 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story