डॉ. एसआर चौधरी बने नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्र-कुलगुरु

डॉ. एसआर चौधरी बने नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्र-कुलगुरु
डॉ. एसआर चौधरी बने नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्र-कुलगुरु

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. एसआर चौधरी को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का प्रभारी प्र-कुलगुरु बनाया गया है। डॉ. विनायक देशपांडे के बाद डॉ. चौधरी को विश्वविद्यालय ने यह जिम्मेदारी दी है। दरअसल 7 अप्रैल को यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे सेवानिवृत्त हो गए थे। महाराष्ट्र विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कुलगुरु के पद छोड़ते ही प्र-कुलगुरु को भी पद छोड़ना होता है। ऐसे में तत्कालीन प्र-कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। तब ये यह पद रिक्त था। इधर अमरावती यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला। अब डॉ. चांदेकर ने डॉ. चौधरी को प्रभारी प्र-कुलगुरु नियुक्त किया है।

डॉ. चौधरी जेडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य हैं। उनकी नियुक्त के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षा वर्ग ने उनका अभिनंदन किया है। प्रभारियों के भरोसे चल रहा कामकाज नियमानुसार प्रकुलगुरु की नियुक्ति में कुलगुरु की अहम भूमिका होती है। उनकी सलाह के बाद से ही राज्यपाल कार्यालय प्रकुलगुरु की नियुक्ति को हरी झंडी देता है। यूनिवर्सिटी की मौजूदा स्थिति देखें, तो यूनिवर्सिटी के तीनों बड़ें पदों पर प्रभारियों के सहारे कामकाज चल रहा है। डॉ. चांदेकर प्रभारी कुलगुरु है। डॉ. नीरज खटी भी प्रभारी कुलसचिव है। डॉ. पूरणचंद्र मेश्राम के बाद से इस पर पर नियमित नियुक्ति नहीं हुई। इसके पूव डॉ. विनायक देशपांडे भी प्रभारी प्रकुलगुरु थे। डॉ. प्रमोद येवले के बाद से नागपुर यूनिवर्सिटी में नियमित प्र-कुलगुुरु की नियुक्ति नहीं हुई है।

Created On :   27 May 2020 10:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story