- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Dr. SR Chaudhary became the Vice-Chancellor in charge of Nagpur University
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉ. एसआर चौधरी बने नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्र-कुलगुरु

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. एसआर चौधरी को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का प्रभारी प्र-कुलगुरु बनाया गया है। डॉ. विनायक देशपांडे के बाद डॉ. चौधरी को विश्वविद्यालय ने यह जिम्मेदारी दी है। दरअसल 7 अप्रैल को यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे सेवानिवृत्त हो गए थे। महाराष्ट्र विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कुलगुरु के पद छोड़ते ही प्र-कुलगुरु को भी पद छोड़ना होता है। ऐसे में तत्कालीन प्र-कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। तब ये यह पद रिक्त था। इधर अमरावती यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला। अब डॉ. चांदेकर ने डॉ. चौधरी को प्रभारी प्र-कुलगुरु नियुक्त किया है।
डॉ. चौधरी जेडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य हैं। उनकी नियुक्त के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षा वर्ग ने उनका अभिनंदन किया है। प्रभारियों के भरोसे चल रहा कामकाज नियमानुसार प्रकुलगुरु की नियुक्ति में कुलगुरु की अहम भूमिका होती है। उनकी सलाह के बाद से ही राज्यपाल कार्यालय प्रकुलगुरु की नियुक्ति को हरी झंडी देता है। यूनिवर्सिटी की मौजूदा स्थिति देखें, तो यूनिवर्सिटी के तीनों बड़ें पदों पर प्रभारियों के सहारे कामकाज चल रहा है। डॉ. चांदेकर प्रभारी कुलगुरु है। डॉ. नीरज खटी भी प्रभारी कुलसचिव है। डॉ. पूरणचंद्र मेश्राम के बाद से इस पर पर नियमित नियुक्ति नहीं हुई। इसके पूव डॉ. विनायक देशपांडे भी प्रभारी प्रकुलगुरु थे। डॉ. प्रमोद येवले के बाद से नागपुर यूनिवर्सिटी में नियमित प्र-कुलगुुरु की नियुक्ति नहीं हुई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: खेतों में मंडरा रहा टिडि्डयों का दल, रेगिस्तान की गर्मी में पनपने के कारण नागपुर की धूप बेअसर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में कोरोना संक्रमित नई बस्तियां सील, लोगों को बस से क्वारेंटाइन सेंटर भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: नौतपा शुरु : अकोला के बाद महाराष्ट्र में नागपुर दूसरा सबसे गर्म, 3 दिन तक रेड अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से 4 विमानों ने भरी उड़ान, 1 को कर दिया रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सबसे गर्म नागपुर,पारा 46.5 डिग्री , ऑरेंज अलर्ट