- Home
- /
- डॉ. वैद्य ने संभाला नीरी के निदेशक...
डॉ. वैद्य ने संभाला नीरी के निदेशक का पदभार

By - Bhaskar Hindi |1 Dec 2021 6:21 AM IST
पदभार डॉ. वैद्य ने संभाला नीरी के निदेशक का पदभार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीएसआईआर-नीरी (राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान) के निदेशक के रूप में डॉ. अतुल वैद्य ने पदभार ग्रहण किया। डॉ. वैद्य ने डॉ. एस. चंद्रशेखर से कार्यभार ग्रहण किया है, जो नीरी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। डॉ. वैद्य सीएसआईआर-नीरी में मुख्य वैज्ञानिक और रासायनिक एवं जोखिमकारी अपशिष्ट प्रबंध प्रभाग के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने लक्ष्मीनारायण प्रौद्योगिकी संस्थान एलआईटी से रासायनिक अभियांत्रिकी में बीटेक की उपाधि ली है। फिर आईआईटी, मुंबई से रासायनिक अभियांत्रिकी में एमटेक की उपाधि हासिल करने के बाद रातुम नागपुर विश्वविद्यालय से रासायनिक अभियांत्रिकी में पीएचडी किया है। डॉ. वैद्य के कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
Created On :   1 Dec 2021 11:36 AM IST
Next Story