डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह कल से

डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह कल से
डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह कल से

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा 30वें डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह का आयोजन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जाएगा। इस वर्ष ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ अंतर्गत समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य एवं नाट्य संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। उक्त जानकारी केन्द्र के निदेशक डॉ. दीपक खिरवड़कर ने पत्रकार वार्ता में दी। 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि है, इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को समर्पित किया जा रहा है।

समारोह का उद्घाटन 30 जुलाई  को शाम 6 केन्द्रीय मंत्री  नितीन गडकरी करेंगे।  इस अवसर पर संगीतज्ञ एवं गुरु पंडित नारायणराव मंगरुलकर और आकाशवाणी  की पूर्व उद्घोषक प्रभा देउस्कर को सम्मानित किया जाएगा। पंडित जयतीर्थ मेउंडी, पंडित भजन सोपोरी, अनिरुद्ध देशपांडे, डॉ. पल्लवी किशन एवं समूह, पंडित प्रवीण गोडखिंडी एवं शादज गोडखिंडी, संपदा माने एवं समूह प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में डॉ. वसंतराव देशपांडे, पंडित बाल गंधर्व, पंडित जितेंद्र अभिषेकी एवं पंडित दीनानाथ मंगेशकर द्वारा गाए गए नाट्य गीतों की सुमधुर प्रस्तुति होगी। पत्रकारवार्ता में केन्द्र के दीपक कुलकर्णी, गोपाल बेतावार, गौरी मराठे उपस्थित थे। 

Created On :   29 July 2021 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story