डॉ. विजयकुमार चौबे बने विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु 

डॉ. विजयकुमार चौबे बने विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु 
अमरावती डॉ. विजयकुमार चौबे बने विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । लंबी खींचतान के बाद आखिकार कर संगाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु की घोषणा हो गई। प्र-कुलगुरु के पद पर विद्यापीठ के विधि विभाग के प्रमुख तथा मानव विज्ञान विद्या शाखा के अधिष्ठाता डॉ. विजयकुमार चौबे की नियुक्ति की गई है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति का आदेश प्राप्त होते ही डाॅ. चौबे ने प्र-कुलगुरु पद पर कार्यभार स्वीकार कर लिया। जानकारी के अनुसार 9 मई को उनकी राजभवन में साक्षात्कार हुई थी। विद्यापीठ के विधि विभाग के विभाग प्रमुख तथा मानव विज्ञान विद्या शाखा के अधिष्ठाता के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखकर उनकी नियुक्ति की गई। उनका कार्यकाल विद्यमान कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के समान रहेगा। डॉ. विजयकुमार चौबे का कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख आदि ने अभिनंदन किया है।  
 

Created On :   1 Jun 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story