23 को घोषित होगी मनपा की प्रारूप मतदाता सूची 

Draft voter list of MNP will be announced on 23rd
23 को घोषित होगी मनपा की प्रारूप मतदाता सूची 
अमरानती 23 को घोषित होगी मनपा की प्रारूप मतदाता सूची 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती मनपा के आगामी चुनाव हेतु चुनाव आयोग के आदेश पर प्रभाग निहाय प्रारूप मतदाता सूची शुक्रवार 17 जून को  जारी होनेवाली थी। किंतु आयोग के आदेश पर अब प्रारूप मतदाता सूची 23 जून को जारी की जाएगी। इस प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति व सुझाव 23 जून से लेकर 1 जुलाई 2022 तक स्वीकारे जाएंगे और 9 जुलाई को अंतिम प्रभाग निहाय मतदाता सूची जारी की जाएगी। यह बदलाव राज्य चुनाव आयोग के सचिव किरण कुरुंदकर के पत्र पर किए गए हैं। 
 

Created On :   17 Jun 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story