- Home
- /
- नागपुर जिले की प्रारूप वोटर लिस्ट...
नागपुर जिले की प्रारूप वोटर लिस्ट जारी, मतदाता देख सकते हैं अपना नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिले के वोटरों की प्रारूप वोटर लिस्ट जारी हो चुकी है। इसमें मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सभी ने अपना नाम लिस्ट में देखना चाहिए। जिलाधीश कार्यालय, मतदान पंजीयन अधिकारी महानगरपालिका, नागपुर डॉट जीओवी डॉट इन, सीईओ वेबसाइट सीईओ डॉट महाराष्ट्र डॉट जीओवी डॉट इन पर प्रारूप वोटर लिस्ट उपलब्ध है। इसके अलावा 16 नवंबर से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रारूप वोटर लिस्ट का पठन मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी करेंगे। 1 से 30 नवंबर तक फार्म नं. 6 भरकर नए नाम दर्ज कर सकते हैं।
फॉर्म नंबर 7 भरकर मृत्यु हुए या स्थानांतरित के नाम सूची से हटा सकते हैं। फॉर्म नंबर 8 भरकर लिंग, नाम, आयु संबंधी दुुरुस्ती की जा सकती है। फॉर्म नंबर आठ अ भरकर स्थानांतरित मतदाता एक जगह से दूसरी जगह नाम स्थलांतरित कर सकते हैं। एन वीएसपी डॉट इन इस वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन भी फार्म भर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश विमला आर. ने सभी मतदाताआें को इसका लाभ लेने व समय रहते दावे, आपत्ति दर्ज करने का आह्वान किया।
Created On :   2 Nov 2021 4:22 PM IST