पुणे की कंपनी के लगाए पेड़ सूखे, फिर होगा पौधारोपण

Dried plants planted by the company of Pune, Then planting will be
पुणे की कंपनी के लगाए पेड़ सूखे, फिर होगा पौधारोपण
पुणे की कंपनी के लगाए पेड़ सूखे, फिर होगा पौधारोपण

डिजिटल डेस्क,मुंबई। 2011 से 2013 के बीच नागपुर में बीवीजी कंपनी ने एक लाख 60 हजार पौधे लगाए थे। उनमें से 49 प्रतिशत सूख गए हैं। इसके लिए कंपनी एक बार फिर से पौधे लगाने जा रही है। पुणे की बीवीजी इंडिया कंपनी पहले चरण में 10 हजार पौधे लगाएगी।

दरअसल विधानसभा में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये जानकारी दी। सदन में राकांपा के भास्कर जाधव, हनुमंत डोलस, कांग्रेस के राधाकृष्ण विखेपाटील आदि सदस्यों ने बड़ी संख्या में पेड़ नष्ट होने के बावजूद कंपनी को 19 करोड़ 52 लाख 84 हजार रुपए भुगतान करने से जुड़ा सवाल किया।

इन सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने माना कि शुरूआती जांच में ठेके की शर्तों के उल्लंघन की बात सामने आई है। मामले में नागपुर सुधार ट्रस्ट के सभापति को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले नागपुर सुधार ट्रस्ट (एनआईटी) के 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 25 से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Created On :   26 July 2017 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story