- Home
- /
- महाराष्ट्र के इन 11 जिलों में...
महाराष्ट्र के इन 11 जिलों में गहराया पेयजल संकट, केन्द्रीय राज्यमंत्री भी चिंतित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र के कई जिले ऐसे है जहां गर्मी के आने से पहले ही कई गांवों में अभी से पानी की समस्या गहरा गई है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को सूचना दी है कि प्रदेश के 11 जिलों के 304 गांव तथा 9 झुग्गियों में पेयजल की समस्या बढ गई है। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री एस एस अहलुवालिया ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों मे पेयजल की समस्या को लेकर सूचना दी है, इसके अनुसार 9 मार्च 2018 तक की स्थिति के अनुसार 11 जिले के 304 गांव तथा 9 झुग्गियों में पेयजल की समस्या निर्माण हुई है।
सांसद रचनी पाटील द्वारा पूछे सवाल के लिखित जवाब में राज्यमंत्री अहलुवालिया ने बताया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अक्टूबर 2017 से जून 2018 तक की अवधि के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 56038 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत 26341 गांव और 12956 झुग्गियों के लिए टैंकरों से पेयजलापूर्ति करने के उपाय किए गए है। उन्होने बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल नामक कार्यक्रम भी शुरु किया है। इसके अलावा 9 जिलों के 102 गांव जो जल संकट से जूझ रहे है वहां विश्व बैंक की सहायाता से जल स्वराज-2 परियोजना से पेयजल के उपाया करना प्रस्तावित है।
Created On :   13 March 2018 12:40 AM IST