- Home
- /
- तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा 407 को मारी...
तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा 407 को मारी टक्कर, चालक की मौत, खलासी गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर थाना अंतर्गत टमाटर मंडी बेरमा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा 407 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाहन का अगला हिस्सा पिचक गया और चालक स्टेरिंग में फंसकर मौके पर ही जान गवा बैठा। जबकि खलासी गंभीर रुप से घायल हो गया, हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर जाम लग गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 17-जी 2372 में सिहोरा से बायलर मुर्गे लादकर चालक नीलेश साकेत पुत्र झल्लू 23 वर्ष निवासी गुरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा और खलासी संजीव कुमार साकेत 21 वर्ष के साथ रीवा लौट रहा था।
रविवार रात करीब 2 बजे जैसे ही मुर्गा वाहन टमाटर मंडी बेरमा के पास पहुंचा तभी कटनी की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 28-एच-0296 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दी। जिससे मिनी ट्रक का अगला हिस्सा पिचक गया और चालक नीलेश स्टेरिंग में ही फंस गया। इस हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं खलासी गंभीर रुप से घायल हो गया। यह खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर घायल को सिविल अस्पताल रवाना किया तथा वाहनों को बीच सडक़ से हटवाकर आवागमन बहाल कराया।
केबिन काटकर निकाला शव
टाटा 407 के चालक नीलेश का शव स्टेरिंग में इस कदर फंस गया था कि तमाम कोशिशें बेकार हो गई। अंतत: कटर से केबिन के सामने का हिस्सा काटकर अलग किया गया तब जाकर शव बाहर निकाला जा सका। तत्पश्चात सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजन को दे दिया गया।
Created On :   23 April 2018 11:29 PM IST