पानी का टैंकर रिपेयर कर रहे चालक की दबने से मौत

Driver of water tanker repairing dies due to pressure
पानी का टैंकर रिपेयर कर रहे चालक की दबने से मौत
पानी का टैंकर रिपेयर कर रहे चालक की दबने से मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना पुलिस स्टेशन अंतर्गत संगम खैरी रोड पर पानी के टैंकर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। टैंकर रास्ते में बिगड़ने के कारण नागपुर निवासी चालक ओमप्रकाश सिंह (55) टैंकर के नीचे लेटकर फॉल्ट देख रहा था, तभी ढलान पर होने से ओमप्रकाश टैंकर के नीचे दब गया। सूचना मिलने पर हिंगना पुलिस ने नागरिकांे की मदद से ओमप्रकाश को बाहर निकला। पश्चात ओमप्रकाश को लता मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

मेडिकल के टीबी वार्ड से भागा कैदी पकड़ा गया
मेडिकल अस्पताल के टीबी वार्ड से सोमवार की रात भागे एक कैदी को पारडी पुलिस ने मंगलवार को सुबह धरदबोचा। कैदी का नाम कृष्णा हरिदास डोंगरे (25), प्रताप नगर निवासी है। कृष्णा एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में करीब तीन साल से सेंट्रल जेल में बंद है। बीमार होने पर उसे मेडिकल अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती कराया गया था। 

फरार होते ही मच गया हड़कंप
सोमवार को रात करीब 10 बजे वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। कैदी फरार होने से तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया, लेकिन मंगलवार को पारडी-भवानी नगर परिसर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

लघुशंका का बहाना कर भागा
पुलिस के अनुसार कृष्णा डोंगरे ऑटो चालक है। 10 मई को उसे जेल प्रशासन ने मेडिकल अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती कराया था। घटना के दिन रात को कृष्णा डोंगरे  लघुशंका के बहाने बाथरूम में गया और मौका पाकर वहां से नौ-दो-ग्यारह हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह चकमा देकर आंखों से ओझल हो गया।

रिश्तेदार के घर में छिपा था
वह भवानी नगर में एक रिश्तेदार के घर में छिपा था। पारडी पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को तड़के जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। कैदी को जेल प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। 

गांजा विक्रेता दंपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज
गिट्टीखदान पुलिस ने मंगलवार को भीम टेकड़ी स्थित एक मकान में छापा मारकर गांजा जब्त कर महिला को गिरफ्तार िकया, जबकि उसका पति फरार हो गया। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपी महिला शीतल वसीम खान (32), भीम टेकड़ी, िगट्टीखदान निवासी है। पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर दो पंचों के समक्ष शीतल के घर छापा मारा। कार्रवाई में शीतल से एक सफेद रंग की थैली से 480 ग्राम गांजा बरामद िकया गया। गांजे की कीमत 4 हजार 800 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में शीतल ने बताया कि, उसे गांजा उसके पति वसीम खान ने लाकर दिया था। वसीम फरार है।
 


 

  

Created On :   12 May 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story