विदर्भ में तीन दिन तक हो सकती है बूंदाबांदी

Drizzle can occur in Vidarbha for three days
विदर्भ में तीन दिन तक हो सकती है बूंदाबांदी
विदर्भ में तीन दिन तक हो सकती है बूंदाबांदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंगाल की खाड़ी से लगातार हल्की नमी आ रही है। मध्य भारत में विदर्भ के ऊपर द्रोणिका बन रही है। इससे नागपुर के अलावा विदर्भ के कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्की बारिश दर्ज की गई। सोमवार को दिन में गर्मी बनी रही और शाम के समय आसमान में बादलों का जमावड़ा लगने के बाद तेज हवा चलने लगी। उसके बाद शहर के कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। अगले दो दिन भी विदर्भ के कुछ जगह हल्की बारिश होने की संभावना है।

ऐसा रहा मौसम
सोमवार को दिनभर में धूप खिली हुई थी। धूप की वजह से लगातार दिन में गर्मी बनी हुई है चूंकि पिछले दिनों शाम को मौसम में बदलाव होता है जिससे तापमान पर भी बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। इसी कड़ी में सोमवार को शाम 5 बजे के करीब मौसम बदलता दिखाई देने लगा। आमसान में बादलों का जमावड़ा लग गया और तेज हवाएं चलने लगी। हवाओं के कुछ देर बाद ही शहर में कुछ स्थानों पर बारिश होने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन भी विदर्भ के कुछ हिस्सों में शाम के समय हल्की बारिश होने संभावना है। यह बारिश गर्म एरिया की अपेक्षा हरे-भरे एरिया में अधिक होगी। यहां अधिक का मतलब रोजदार बारिश नहीं है बल्कि अन्य जगहों की अपेक्षा में अधिक है।

7-8 अप्रैल को बूंदाबांदी
सोमवार को 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ने से शहर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य तापमान से 0.4 कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की कम होने से न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है। सोमवार को हल्की बारिश ने शाम के मौसम को ठंडा करने के साथ ही शहरवासियों को हल्की राहत देने का काम किया। 7 और 8 मार्च को नागपुर के अलावा विदर्भ के गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, यवतमाल, गड़चिरोली, वर्धा आदि जिलों में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है।

Created On :   6 April 2020 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story