दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बूंदाबांदी , चक्रवात के चलते बदला मौसम

March 23rd, 2021

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर में गत चार दिनों से मौसम फिर बदला हुआ है। बदरीले मौसम के बीच रोज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। मौसम का यह असर मराठवाड़ा में ऊपरी हवा में बने चक्रवात के चलते बना है। नागपुर समेत विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर फसल पर असर हुआ है। । नागपुर में दिन में तेज हवा चली। बादल छाए रहे आैर तेज धूप व गर्मी से राहत मिली। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा। मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे आैर हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। 

खबरें और भी हैं...