ड्रोन से प्रभावी तरीके से होगी विद्युत लाइन की मरम्मत : डॉ. राऊत

Drones will effectively repair power lines: Dr. Raut
ड्रोन से प्रभावी तरीके से होगी विद्युत लाइन की मरम्मत : डॉ. राऊत
ड्रोन से प्रभावी तरीके से होगी विद्युत लाइन की मरम्मत : डॉ. राऊत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि ड्रोन कैमरे से विद्युत लाइन (केबल) की निगरानी व मरम्मत अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगी। महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी द्वारा हाईटेंशन लाइन (उच्च दाब) सर्वेक्षण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन कैमरे का प्रदर्शन कोराड़ी के विद्युत विहार कॉलनी में किया गया। ड्रोन कैमरे का उपयोग  अति उच्च दाब लाइन के मेंटेनेंस व फाल्ट खोजने के साधन के रूप में किया जाता है।

कम होगी विद्युत हानि
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पारंपारिक पद्धति के बजाय नई तकनीक का इस्तेमाल करके अति उच्च दाब लाइन की निगरानी व देखभाल करने की जरूरत है। इससे विद्युत हानि कम होने की संभावना है। ड्रोन कैमरे से होने वाले फायदे की जानकारी महापारेषण के नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता महेंद्र वालके ने दी। इससे फाल्ट खोजने में मदद होगी। इस दौरान महानिर्मिती के मुख्य अभियंता प्रकाश खंडारे, राजू घुगे, राजकुमार तासकर व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
 

Created On :   2 Aug 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story