नशे का कारोबार : हुक्का पार्लर पर छापा मारकर पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

Drug business: Police arrested 2 accused by raiding hookah parlor
नशे का कारोबार : हुक्का पार्लर पर छापा मारकर पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार
नशे का कारोबार : हुक्का पार्लर पर छापा मारकर पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा रोड पर "द डिवाइन होटल" पर पुलिस ने छापा मारकर बिना लाइसेंस शराब बिक्री के साथ हुक्का पार्लर चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। अवैध शराब, विविध कंपनियों का प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, हुक्का पॉट, हुक्का पाइप सहित 67 हजार 660 रुपए का माल जब्त किया। शनिवार, 31 जुलाई को ग्रामीण क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की। बोरी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पुलिस के  अनुसार  गुप्त सूचना पर  पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्व में होटल पर  छापा मारा गया। पश्चात बोरी थाने को जानकारी दी गई।

बोरी पुलिस को भनक तक नहीं लगी
होटल से जब्त माल : होटल से विविध शराब कंपनियों की 44 बोतलें, पान रजनी, किवी ब्लास्ट, अफजल, अल्फेकर, लेमन मिंट, अॉरेंज, मैगी पान, वाइट रापेज, जफ्रान पान सिगार, सल्सा सुपारी, ब्लिस सहित विविध प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, 17  हुक्का पाॅट, 21 हुक्का पाइप जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी अश्विन धनविजय (32), चंद्रमणि नगर, अजनी और संदेश बिनक (29), नरेंद्र नगर, म्हाड़ा कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार किया। 

आरोपियों पर मामला दर्ज : दोनों आरोपियों पर बोरी थाने में धारा 65 (ई), 66(1), 83, 84 (8), सहधारा  4, 21, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र वैरागड़े, हवलदार महेश जाधव, राजेन्द्र चौधरी, संतोष पंधरे, मदन आसटकर, पुलिस नायब रामराव आड़े, राजेश रेवतकर, सिपाही  अमृत किनगे, बालाती साखरे, राधेश्याम कांबले, महेश बिसेन, चालक हवलदार भाऊराव खंडाते व  बोरी थाने की उप-निरीक्षक कुमुदिनी पथोड़े, हवलदार संजय वैद्य, असलम औरंगाबादे, सिपाही मनीष कन्नाके ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Created On :   2 Aug 2021 7:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story