मुंबई से पकड़ कर लाया गया ड्रग तस्कर, जाल बिछाकर पकड़ा

Drug smugglers caught from Mumbai, caught by laying a trap
मुंबई से पकड़ कर लाया गया ड्रग तस्कर, जाल बिछाकर पकड़ा
मुंबई से पकड़ कर लाया गया ड्रग तस्कर, जाल बिछाकर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर पुलिस एक ड्रग तस्कर को मुंबई से गिरफ्तार कर लाई है। मामला गिट्टीखदान थाने से जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने 3 आरोपियों को ड्रग के साथ पकड़ा था।  आरोपी ड्रग तस्कर मेहंदी हाशमी नजमूल सैयद उर्फ मामू (42) मुंबई (मलाड पश्चिम) निवासी है। वह एमडी (मैफेडान) नामक ड्रग की तस्करी में लिप्त होने का आरोपी है।

 5 जुलाई को मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने दाभा से नया काटोल नाका चौक के बीच में ड्रग विक्रेता अंकित राजकुमार गुप्ता (28), रितिक रितेश गुप्ता (20) दोनों सतरंजीपुरा और रुषभ प्रभाकर सोनकुसरे (20) तीन नल चौक कसारपुरा निवासी को पकड़ा था। तलाशी के दौरान आरोपियों से 8 लाख 28 हजार 400 रुपए का 82 ग्राम 84 मिग्रा एमडी नामक ड्रग, तीन लाख रुपए कीमत की कार क्र.एमएच 43 एजे 6891 और 27 हजार रुपए के मोबाइल फोन सहित कुल 11 लाख 55 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया था। 

पेश किया अदालत में
पुलिस ने पीसीआर लेकर आरोपियों से पूछताछ की, तो आरोपियों ने मामू का नाम बताया था। उसके बाद आरोपियों को लेकर पुलिस टीम मुंबई गई और आरोपियों के मोबाइल से मामू को फोन करवाया कि उसे ड्रग चाहिए। तय स्थान पर मामू को बुला कर उसे गिरफ्तार किया गया। मामू का ड्रग्स कारोबार पूरे विदर्भ में फैला हुआ है। इसके पहले भी वह ड्रग की खेप लेकर शहर में आ चुका है। शुक्रवार को अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में लिया गया है। जांच जारी है। 
 

Created On :   10 July 2021 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story