टीवी कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

Drug supply to TV artists arrested
टीवी कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
टीवी कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन कलाकारों और मॉडल्स को नशे की खेप पहुंचाने वाले एक और आरोपी पर एनसीबी ने शिकंजा कसा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अकबर चौकट है। अकबर लोखंडवाला, ओशिवारा और वर्सोवा जैसे इलाकों में ड्रग सप्लाई करता था जहां बड़ी संख्या में फिल्म, सीरियल और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े लोग रहते हैं।  आरोपी के पास से एनसीबी ने पांच लाख रुपए कीमत की मेफेड्रान भी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी महानगर में नशे की खेप के बड़े सप्लायर अब्दुल वाहिद उर्फ सुल्तान मिर्जा के लिए काम करता है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल वाहिद पश्चिमी उपनगरों में नशीले पदार्थों का सबसे बड़ा सप्लायर था। उसे पिछले साल नवंबर महीने में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उसकी कार से भारी मात्रा में हशीश, गांजा और मेफेड्रान जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन रहे एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म देखकर वाहिद ने अपना नाम सुल्तान मिर्जा रख लिया था। वाहिद की गिरफ्तारी के बाद अकबर ने उसका कारोबार संभाल लिया था और लोगों तक नशे की खेप पहुंचाने लगा था। आरोपी को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की अगुआई में गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर मुंबई के लोखंडवाला में डोंगर इलाके से दबोचा गया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल को खत्म करने की कोशिश में जुटी एनसीबी अब तक दर्जनों कलाकारों और ड्रग पेडलरों पर शिकंजा कस चुकी है।       

Created On :   24 Feb 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story