बेरोजगारी में बेचने लगा था ड्रग्स. उच्च शिक्षित युवक गिरफ्तार

Drugs were sold in unemployment. Highly educated youth arrested
बेरोजगारी में बेचने लगा था ड्रग्स. उच्च शिक्षित युवक गिरफ्तार
बेरोजगारी में बेचने लगा था ड्रग्स. उच्च शिक्षित युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक उच्च शिक्षित युवक को पुलिस ने 14 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुमेध लांडगे (37), वैशाली नगर  निवासी है।  सुमेध बेरोजगार है। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह स्नातकोत्तर है। बेरोजगार होने के कारण वह ड्रग्स के अवैध कारोबार से जुड़ गया। अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की।

संदेह,तस्कर मकसूद से जुड़ा  

दस्ते को संदेह है कि सुमेध शहर के कुख्यात ड्रग्स तस्कर मकसूद से जुड़कर कार्य करता है। मकसूद की ड्रग्स के दो मामलों में पुलिस को तलाश है।  पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ िवरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि, एक युवक एमडी ड्रग्स बेचने के लिए दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-एल.-8277) पर वैशाली नगर गार्डन के पास आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर सुमेध को गिरफ्तार कर उससे 14 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। 

Created On :   9 April 2021 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story