नशे में धुत चालक ने बंद रेलवे गेट से भिड़ा दी तेज रफ्तार कार

Drunk driver rammed a speeding car with a closed railway gate
नशे में धुत चालक ने बंद रेलवे गेट से भिड़ा दी तेज रफ्तार कार
अमरावती नशे में धुत चालक ने बंद रेलवे गेट से भिड़ा दी तेज रफ्तार कार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती से बडनेरा की तरफ ट्रेन जानेवाली रहने से रेलवे गेट बंद किया गया था। लेकिन शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने अपनी गाड़ी को तेज गति में लापरवाही से चलाते हुए रेलवे गेट को भिड़ा दी। बताया जाता है कि कार यह रेलवे क्राॅसिंग के पास पहुंच गई थी।  घटना की गंभीरता को देखते हुए यहां रेलवेे गेट पर तैनात कर्मचारी ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए सामने से आ रही ट्रेन को तत्काल रोकने के लिए संकेत दिए। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोेमवार की रात 12.30 बजे के दौरान अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से कोई ट्रेन गुजरने का समय रहने से राजापेेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग के गेट को बंद किया गया था। उस समय रेलवे गेट पर कर्मचारी तैनात था।  रात 12.30 बजे के कुछ समय बाद एक तरफ से ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी। जिसके चलते रेलवे गेट बंद रखा गया था। उसी समय कार क्र. एमएच 27-बीवी 7550 के चालक गणेश विहार निवासी केतन बनसोड(30) नामक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी गाड़ी को तेज गति में चलाते हुए बंद रेलवेे गेट को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रेलवे गेट को काफी नुकसान पहुंचा। रेलवे गेट क्षतिग्रस्त होने की बात ध्यान में आते ही वहां तैनात रेल कर्मी ने तत्काल बाहर निकलकर रेल पटरी के बीच खड़े होकर सामने से आ रही ट्रेन को संकेत देते हुए रोेकने की सूचना दी। जिससे ट्रेन के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। जिससे बडी अनहोनी टल गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। 

Created On :   7 Sept 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story