- Home
- /
- VIDEO : नशे में सरेआम सुसाइड की...
VIDEO : नशे में सरेआम सुसाइड की कोशिश, गिरफ्तार

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:32 AM IST
VIDEO : नशे में सरेआम सुसाइड की कोशिश, गिरफ्तार
टीम डिजिटल, नागपुर . नागपुर के झांसी रानी चौक पर एक युवक ने सरेआम एयर पिस्टल से आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते ट्रैफिक पुलिस ने युवक से पिस्टल लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक युवक इतने नशे में है कि बात करने में भी असमर्थ है.उसने अपना नाम संजय पटेल बताया है. पुलिस का कहना है कि वह नशे का शौकीन है और सिवनी से बस द्वारा नागपुर आया था.चौंक पर खड़े होकर वो सिर्फ तमाशा बना रहा था.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Created On :   20 Jun 2017 9:43 AM IST
Next Story