- Home
- /
- शराबी पिता ने गला दबाकर की 13...
शराबी पिता ने गला दबाकर की 13 वर्षीय बेटे की हत्या

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा । मां के पास साे रहे 13 वर्षीय बेटे को लघुशंका कराने के बहाने घर से बाहर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर शव नदी में फेंकने की घटना शनिवार 25 दिसंबर को सुबह ग्राम सवडद में उजागर हुई। मामले में हैवान पिता को साखरखेर्डा पुलिस ने हिरासत में लेकर अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सवडद निवासी दिव्यांग सिध्देश्वर सखाराम नन्हई (40) शराब पीकर पत्नी व बच्चों से मारपीट किया करता था। गांव के लोग भी उसकी इस आदत से परेशान थे। एक माह से वह साखरखेर्डा में किराए के घर में रहता था। विगत चार दिन से वह ग्राम सवडद के मालीपुरा परिसर में परिवार के साथ रह रहा था। किंतु उसके स्वभाव में कोई भी बदलाव नहीं आया था। शनिवार 25 दिसंबर को सुबह सिध्देश्वर बेटी जान्हवी (05), बेटा अमर (13), पत्नी रत्नमाला गहरी नींद में सो रहे थे। इस दौरान प्रात: चार बजे आरोपी सिध्देश्वर मां के पास सो रहे अमर को शौच जाने के बहाने घर से बाहर ले गया। घर से कुछ दूरी पर आरोपी ने अमर का गला दबोचा, जिससे अमर की मृत्यु हो गई।
बेटे की हत्या के पश्चात कोराडी नदी में अमर का शव फेंक दिया। हत्या की घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी सिध्देश्वर ने गांव के लोगों से बेटे की हत्या करने का घटनाक्रम बताया। जिससे गांववालें जब घटना की सच्चाई जानने उसके घर पहुंचे तो घर में अमर नजर नहीं आया । जिससे नागरिकों ने उसे पकड़कर साखरखेर्डा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी से मृतक अमर के शव की जानकारी लेकर शव कब्जे में लिया। मृतक अमर सवडद स्थित जिला परिषद शाला में सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानेदार जितेंद्र आडोले, सहायक थानेदार सचिन कानडे, एएसआई सुरतसिंह इंगले, पुहेकां अशोक काशीकर, पुलिस नायक अनिल वाघ ने घटना का पंचनामा किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   25 Dec 2021 7:49 PM IST