8 जनवरी को राज्य के हर जिले में ड्राय रन, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त टीका 

Dry run in every district of the state on 8 January, 3 crore people will get free vaccine
8 जनवरी को राज्य के हर जिले में ड्राय रन, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त टीका 
8 जनवरी को राज्य के हर जिले में ड्राय रन, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त टीका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के हर जिले में कोरोना टीकाकरण की तैयारी को जांचने के लिए 8 जनवरी को ड्राय रन किया जाएगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि बीते शनिवार को तीन जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया गया था। उसी तर्ज पर हर जिले में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राय रन किया जाएगा। इसमें परखा जाएगा कि टीकाकरण की तैयारी में कोई कमी तो नहीं रह गई हैं। इस बात कि जांच की जाएगी कि वैक्सीन ड्राय रन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर, आंगनवाडी सेविका, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के बीच समन्वय का अभाव तो नहीं।

टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए एक सूची तैयार करने को कहा है। इस सूची में स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, आवश्यकता सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कोमोरबिड (गंभीर बीमारियों से ग्रसित) लोगों को शामिल करने को कहा गया है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्य में 3 करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका दिया जाएगा। लेकिन हम लोगों की अपेक्षा है कि केंद्र सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और मध्यमवर्ग के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना का टीका उपलब्ध कराए। टोपे ने कहा कि मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 जनवरी को होने वाली बैठक में गरीबों को मुफ्त में टीका देने की मांग करूंगा। पर यदि केंद्र सरकार गरीबों को मुफ्त में टीका के लिए खर्च का वहन नहीं करेगी तो राज्य सरकार अपने स्तर पर लोगों के हित में सकारात्मक फैसला करेगी। टोपे ने कहा कि अमीर लोग कोरोना टीका के लिए खर्च कर सकते हैं। कोरोना टीका के दो डोज के लिए लगभग 500 रुपए लगेंगे। 

स्ट्रेन से डरने की जरुरत नहीं
टोपे ने कहा कि ब्रिटेन से महाराष्ट्र में आए 8 यात्रियों में कोरोना के नया प्रकार (स्ट्रेन) पाया गया है। इसको लेकर नागरिकों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। लेकिन सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्ट्रेन से ग्रसित यात्रियों के संपर्क में आए लोगों में से अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है। टोपे ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या और मृत्यु दर में कमी आई है। राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।  टोपे ने पत्रकारों को यह भी बताया कि महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान की तैयारी परखने के लिए आठ जनवरी से राज्य में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राय रन) भी किया जाएगा।
 
कानून से ऊपर कोई नहीं है: टोपे
मुंबई पुलिस द्वारा सोमवार को अभिनेता अरबाज खान और उनके भाई सोहेल खान तथा सोहेल के बेटे निर्वाण खान के खिलाफ कोरोना क्वारेंटाईन नियमों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज करने के एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और हर किसी को नियमों का पालन करना चाहिए। टोपे ने कहा कि वर्तमान महामारी के हालात में नियमों एवं कानून का सख्ती से पालन करना ‘‘आदर्श नागरिक’’ का कर्तव्य है। 

Created On :   5 Jan 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story