फर्जी डिग्री केस: DUSU अध्यक्ष अंकिव बसोया को ABVP ने सभी पदों से किया सस्पेंड

DU student union president Ankiv Baisoya resigned from his post
फर्जी डिग्री केस: DUSU अध्यक्ष अंकिव बसोया को ABVP ने सभी पदों से किया सस्पेंड
फर्जी डिग्री केस: DUSU अध्यक्ष अंकिव बसोया को ABVP ने सभी पदों से किया सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) छात्र संघ अध्यक्ष अंकिव बसोया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने को कहा था। ABVP ने इसके साथ ही उन्हें संगठन से सस्पेंड भी कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद अंकिव बसोया फर्जी डिग्री मामले में फंस गए थे। विपक्षी छात्र संगठनों ने बसोया पर फर्जी डिग्री के साथ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का आरोप लगाया था।

फर्जी डिग्री मामले में फंसने के बाद यूनिवर्सिटी इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि जांच के नतीजे सामने आने के पहले ही ABVP ने अंकिव को पद से हटने के निर्देश दे दिए। संगठन से सस्पेंड करने के सवाल पर ABVP का कहना है कि जब तक सभी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक उन्हें संगठन की सभी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है।

बता दें कि अंकिव बसोया ने तमिलनाडु विश्विद्यालय के बीए की डिग्री के आधार पर बुद्धिस्ट स्टडीज डिपार्टमेंट में दाखिला लिया था। विपक्ष का आरोप है कि बसोया ने फर्जी डिग्री का इस्तेमाल किया है। एनएसयूआई ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी इस मामले को लेकर अपील दाखिल की है। कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए डीयू को 20 नवंबर तक का समय दिया है।

Created On :   15 Nov 2018 1:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story