- Home
- /
- भाजपा सरकार के कारण बढ़ा किसानों पर...
भाजपा सरकार के कारण बढ़ा किसानों पर बकाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राज्य में बिजली कंपनी के आर्थिक संकट को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ऊर्जामंत्री नितीन राऊत ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने राज्य में बिजली संकट बढ़ाने का काम किया। बिजली विभाग पर आर्थिक बोझ बढ़ाया। फडणवीस सरकार बिजली बिल तक लोगों को सही तरह से नहीं दे पाई थी। इसके कारण किसानों पर बिजली बिल का बकाया बढ़ता गया। फिलहाल बिजली कंपनी के आर्थिक संकट के बारे में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में बिजली मामले को लेकर कोई मतभेद नहीं है। सोमवार को ऊर्जामंत्री राऊत ने पत्रकारों से चर्चा की। महावितरण कंपनी पर आर्थिक बोझ के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। नगरविकास व ग्राम विकास विभाग पर बिजली बिल बकाया का जिक्र करते हुए साफ कहा है कि फिलहाल बकाएदार कृषि पंपों का कनेक्शन काटना ही एकमात्र उपाय है। लिहाजा राज्य में चर्चा चल रही है कि कृषि पंपों के कनेक्शन काटकर सरकार किसानों का संकट बढ़ाएगी। ऊर्जामंत्री ने कहा कि किसानों को राहत दिलाने का प्रयास सरकार कर रही है, लेकिन बकाया बिल चुकाने में सभी को सहयोग करना ही होगा। कोरोना संकट के समय अन्य राज्यों में लोडशेडिंग की गई, लेकिन महाराष्ट्र में लोडशेडिंग नहीं की गई। राज्य में बिजली आपूर्ति सेवा का कायम रखने के लिए आर्थिक संकट के सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करना होगा।
Created On :   27 Jan 2022 4:19 PM IST